मल्हार मीडिया डेस्क।
प्रसार भारती का यह बड़ा कदम लाईव टीवी चैनल प्रसारण की दुनिया में क्रांति ला सकता है। प्रसार भारती द्वारा डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग शुरू की गई हे। अगर यह प्रयोग सफल रहा तो स्मार्टफोन्स पर बिना इंटरनेट कनेक्शन के लाइव टीवी चैनल्स का प्रसारण संभव हो सकेगा।
प्रसार भारती ने स्मार्टफोन्स पर बिना इंटरनेट कनेक्शन के लाइव टीवी चैनल्स के प्रसारण को संभव बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। इसके लिए डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है।
'द न्यू इंडियन एक्सप्रेस' की एक रिपोर्ट के अनुसार, सूचना-प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि प्रसार भारती आईआईटी कानपुर और सांख्य लैब्स के साथ मिलकर दिल्ली सहित कई शहरों में इस तकनीक की टेस्टिंग कर रहा है। इस टेस्टिंग के लिए हाई-पावर और लो-पावर ट्रांसमीटर दोनों का उपयोग किया जा रहा है।
अधिकारियों के अनुसार, आईआईटी कानपुर के साथ इस तकनीक पर किए गए प्रयोग सफल रहे हैं। अब इसे आगे बढ़ाने के लिए मोबाइल टावरों पर ट्रांसमीटर और मोबाइल फोन्स में विशेष चिप्स की जरूरत होगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया, "मोबाइल डिवाइस पर लाइव ब्रॉडकास्टिंग टीवी और रेडियो की तरह ब्रॉडकास्ट सिग्नल्स का उपयोग कर की जाती है, जो पारंपरिक इंटरनेट या मोबाइल नेटवर्क को बायपास कर देती है।
इसके लिए मोबाइल डिवाइस में ऐसे हार्डवेयर की आवश्यकता होती है, जो ब्रॉडकास्ट सिग्नल्स को रिसीव और डिकोड कर सके। यह तकनीक उच्च गुणवत्ता वाली वीडियो और ऑडियो स्ट्रीमिंग को संभव बना सकती है, क्योंकि यह इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड और स्थिरता पर निर्भर नहीं करती है।
सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने जुलाई 2019 में आईआईटी कानपुर के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया था, जिसमें D2M प्रसारण, 5G के साथ संयोजन, ग्रामीण ब्रॉडबैंड और नई पीढ़ी के प्रसारण मानकों पर रिसर्च शामिल था। कर्नाटक की सांख्य लैब्स, जो तेजस नेटवर्क्स की सहायक कंपनी है, वायरलेस कम्युनिकेशन सॉल्यूशंस की अग्रणी प्रदाता है।
तीन साल पहले, स्मार्टफोन्स या डिवाइस पर हाई-व्युअरशिप इवेंट्स जैसे IPL के सीधे प्रसारण के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया था। अधिकारियों का कहना है, आज लगभग हर यूजर मोबाइल पर वीडियो कंटेंट देखता है और मोबाइल ऐप्स के जरिए खबरें भी देखी जा रही हैं। प्रसार भारती का अपना NewsOnAir ऐप है, जिसके बहुत सारे उपभोक्ता हैं।
यह नई D2M तकनीक मोबाइल यूजर्स के लिए एक क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है, जो बिना इंटरनेट के भी लाइव टीवी चैनल्स का आनंद ले सकेंगे।
समाचार4 मीडिया
Comments