Breaking News

दबंग मीडिया के पत्रकार को SDM का नोटिस, फेक खबर चलाने का आरोप

मीडिया            Feb 05, 2024


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के अंतर्गत आने वाले नौगांव के एक पत्रकार को एसडीएम के खिलाफ खबर चलाना महंगा पड़ गया है। एसडीएम विशा वाधवानी ने नोटिस भेजते हुए चेतावनी दी है कि 15 दिनों के भीतर अगर संबंधित पक्ष द्वारा खंडन प्रकाशन के साथ माफी नहीं मांगी गई तो मानहानी की कार्यवाही की जाएगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नौगांव अनुविभागीय अधिकारी विशा माधवानी के खिलाफ बगैर तथ्यों के दबंग मीडिया के के पत्रकार द्वारा शनिवार 3 फरवरी 2024 से बार-बार अपमानजनक समाचार प्रकाशित किया।

जो कि ’42 लाख के  गबन के मामले में जमानत पर रिहा एस.डी.एम विशा माधवानी एक बार फिर भ्रष्टाचार के पथ पर शीर्षक के नाम से प्रकाशित हुआ।

इस समाचार को बिना तथ्यों के, असत्य और मनगढ़ंत एवं भ्रामक व अपमानजनक बताते हुए एसडीएम ने पत्रकार संतोष पाठक संवाददाता दबंग मीडिया निवासी नौगांव के विरुद्ध अपने अधिवक्ता शेरसिंह तोमर के माध्यम से सूचना पत्र जारी करते हुए 15 दिनों के भीतर माफी मांगने एवं उक्त समाचार का खंडन सहित प्रकाशित करने को कहा गया।

अन्यथा पत्रकार संतोष पाठक के विरुद्ध सक्षम न्यायालय में सिविल एवं अपराधिक प्रकृति की सक्षम कार्यवाही की जायेगी ।

 


Tags:

chatarpur media-news

इस खबर को शेयर करें


Comments