मल्हार मीडिया भोपाल।
इंदौर भोपाल से प्रकाशित समाचार पत्र समाचार गृह का एम.पी. अचीवर्स अवॉर्ड 2025 कार्यक्रम 7 सितबंर को इंदौर के एक निजी होटल में आयोजित किया जाएगा।
लगातार चार वर्ष से यह आयोजन करने वाली समाचार पत्र की संपादक ऋतु साहू ने बताया कि समाचार ग्रह विगत 10 वर्षों से अपनी निष्पक्ष और जन-जागरूकता आधारित पत्रकारिता के लिए प्रदेश में एक अलग पहचान बना चुका है।
इसी कड़ी में यह वार्षिक अवॉर्ड समारोह न केवल उपलब्धियों का सम्मान है, बल्कि समाज को सकारात्मक प्रेरणा देने का एक प्रयास भी है। इस गरिमामयी आयोजन में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की विशिष्ट हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा।
इस वर्ष जिन विशिष्ट हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा, उनमें शामिल हैं:
सर्वश्री अशोक भट्ट, वरिष्ठ पुजारी, खजराना मंदिर, इंदौर, गोविन्द लाहोटी, वरिष्ठ कार्टूनिस्ट, इंदौर,हेमंत शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार, न्यूज़ 24, इंदौर, किशोर कुमार एम.पी. अचीवर्स अवॉर्ड: क्षितिज पंवार, फिल्म अभिनेता, इंदौर सम्राट विक्रमादित्य एम.पी. अचीवर्स अवॉर्ड: माननीय मनीष शर्मा मामा जी, एम.आई.सी. सदस्य, नगर निगम इंदौर राज राजोले, योग मास्टर, इंदौर राजमाता विजयराजे सिंधिया एम.पी. अचीवर्स अवॉर्ड: सुश्री रीना सतीश मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष, इंदौर
इनके अलावा वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी सोनाली यादव , असिस्टेंट प्रोफेसर वंदना जोशी
लोकमाता अहिल्या बाई एम.पी. अचीवर्स अवॉर्ड: सुश्री विनीता कोठरी, एम.डी., सेंट्रल लैब, इंदौर
सर्वश्री विनोद शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार, हिंदुस्तान मेल, इंदौर,विशाल जैन, सेल्स मैनेजर, ओमेक्स, इंदौर समर सिंह ठाकुर, कराटे चैंपियन, इंदौर, श्रीमती शीला रजक, उद्यमी, इंदौर को सम्मानित किया जाएगा।
इस दौरान समाचार ग्रह के इंदौर संस्करण की स्मारिका का भी विमोचन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश की उपलब्धियों और जन-हितैषी कार्यों को स्थान मिलेगा।
Comments