मल्हार मीडिया भोपाल।
माधवराव सप्रे समाचार पत्र संग्रहालय ने वर्ष 2024-25 के वार्षिक राज्य स्तरीय पुरूस्कारों की घोषणा कर दी गई है। सम्मान समारोह जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में आयोजित किया जाएगा।
संग्रहालय के संस्थापक विजय दत्त श्रीधर ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पत्रकार अतुल तारे को 'हुकुमचंद नारद सम्मान', माखनलान पत्रकारिता विवि के प्राध्यापक पवित्र श्रीवास्तव, डॉक्टर एलएनसीटी विवि की प्राध्यापक अनु श्रीवास्तव को 'मीडिया शिक्षा सम्मान' और लोकसंचार के क्षेत्र में नवाचार के लिए पीआईबी भोपाल के अपर महानिदेशक प्रशांत पाठक और जनसंपर्क अधिकारी राजेश पांडे को को संतोष कुमार शुक्ला लोक संप्रेषण पुरूस्कार प्रदान किया जाएगा।
पत्रकार मनोज जोशी को 'माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार सुश्री दक्षा बैदकर को लाल बलदेव सिंह पुरस्कार', सारिका ठाकुर को जगदीश प्रसाद चतुर्वेदी पुरस्कार, रामेश्वर गुरू पुरस्कार दिनेश शुक्ला को चयन और फोटो जर्नलिस्ट अनिल दीक्षित को 'होमई ब्यारावाला पुरस्कार' दिया जाएगा।
Comments