Breaking News

सप्रे संग्रहालय में होगी तीन पुस्तकों पर चर्चा

मीडिया            Jan 24, 2025


मल्हार मीडिया भोपाल।

तीन संपादक-लेखकों की पुस्तकों पर माधवराव सप्रे स्मृति समाचारपत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान में शनिवार, 25 जनवरी को अपराह्न 2 30 बजे ‘कृति चर्चा’ का आयोजन किया गया है। प्रख्यात पत्रकार और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के वरिष्ठ सदस्य श्री प्रकाश दुबे कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

सप्रे संग्रहालय के संस्थापक विजयदत्त श्रीधर ने बताया कि श्री हरिवंश की पुस्तक ‘गणेश मंत्री: आधुनिक हिन्दी पत्रकारिता के यशस्वी स्तंभ’, श्री राजेश बादल की पुस्तक ‘मिस्टर मीडिया: मीडिया की दुनिया’ और श्री हरीश पाठक की पुस्तक ‘मेरा आकाश मेरे धूमकेतु’ पर चर्चा का आयोजन रखा गया है। श्री हरिवंश हिन्दी पत्रकारिता के अग्रणी हस्ताक्षर हैं, और, संप्रति राज्यसभा के उपसभापति हैं। श्री गणेश मंत्री धर्मयुग के संपादक रहे हैं।

वैचारिक और राजनीतिक पत्रकारिता में उनका अग्रगण्य स्थान है। श्री राजेश बादल मुद्रित और इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के वरिष्ठतम पत्रकार हैं। राज्यसभा टी.वी. चैनल के पहले संपादक होने का गौरव उन्हें प्राप्त है। श्री हरीश पाठक कथाकार और पत्रकार दोनों रूपों में अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं। वैश्विक हिन्दी पत्रकारिता के अध्येता डा. जवाहर कर्नावट विमर्श का संयोजन-संचालन करेंगे।

कृति चर्चा के इस आयोजन में कृति और कृतित्व पर लेखकों के वक्तव्य होंगे। उनसे सवाल-जवाब भी होंगे। पत्रकारिता एवं जनसंचार के विद्यार्थियों, शोधार्थियों, अध्यापकों के साथ-साथ पत्रकारों और लेखकों के लिए यह जानकारियों का दायरा बढ़ाने वाला अवसर सिद्ध होगा। 

 

 


Tags:

madhav-sapre-sangrahalay

इस खबर को शेयर करें


Comments