Breaking News

माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलगुरु बने विजय मनोहर

मीडिया            Feb 11, 2025


मल्हार मीडिया भोपाल।

माखनलाल चतुर्वेदी राष्‍ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल महापरिषद के अध्यक्ष मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा विजय मनोहर तिवारी को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल का कुलगुरु नियुक्त किया गया है।

श्री तिवारी का कार्यकाल 4 वर्ष की अवधि के लिये रहेगा।

पूर्व सूचना आयुक्त रहे श्री तिवारी वरिष्ठ पत्रकार, लेखक और स्तंभकार हैं। उन्होंने लगभग 25 साल प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में खपाए हैं। उन्होंने कई महत्वपूर्ण पुस्तकों का लेखन किया है, जिनमें हरसूद 30 जून, आधी रात का सच, प्रिय पाकिस्तान, एक साध्वी की सत्ता कथा, राहुल बारपुते, उफ ये मौलाना, भारत में इस्लाम भाग-1 हिन्दुओं का हश्र और भारत में इस्लाम भाग-2 भोगा हुआ सच शामिल है। भारत की सघन आठ परिक्रमाओं के दौरान ट्रेनों में लिखी किताब है-‘भारत की खोज में मेरे पाँच साल’ बहुचर्चित है।

 


Tags:

vijay-manohar-tiwari becomes-vice-chancellor-of-makhanlal-chaturvedi-university

इस खबर को शेयर करें


Comments