Breaking News

गूगल को क्यों लाना पड़ा नया अपडेट? क्या Clickbait, खराब लिखे कंटेंट के बुरे दिन आने वाले हैं

मीडिया            Jun 28, 2024


  

 मनोज खांडेकर।

गूगल ने 20 जून को एक नया स्पैम अपडेट जारी किया है. यह पिछले कोर अपडेट (मार्च 2024) के 108 दिन बाद आया है. गूगल ने जून 2024 Spam Update को रोल आउट करना शुरू कर दिया है, जिसे पूरा होने में एक सप्ताह का समय लगना चाहिए. यह अपडेट उन वेबसाइटों को टारगेट करता है जो #Google की स्पैम नीतियों का उल्लंघन करती हैं. यह स्पैम अपडेट क्या है और इसका असर कौन सी वेबसाइट्स पर पड़ेगा इसे डिजिटल चौपाल के ताजा न्यूजलैटर में आसान शब्दों में समझने की कोशिश करते हैं.

दरअसल, गूगल नियमित रूप से अपने सिस्टम को अपडेट करता है ताकि Low Quality वाले और Spam Content को Search Result से हटाया जा सके.

स्पैम कंटेंट क्या है?

यह वह Content है जो गूगल की नीतियों का उल्लंघन करता है और यूजर्स के लिए उपयोगी (Helpful Content) नहीं है.

यह Content केवल Search Engine में शीर्ष पर रैंक करने के लिए पब्लिश किया जाता, न कि यूजर्स को जानकारी प्रदान करने के लिए.

स्पैम कंटेंट के कुछ उदाहरण:

Automated Content:

यूजर्स के लिए Helpful content के बजाए, सर्च इंजन में टॉप पर आने के लिए Specific Keywords पर AI की मदद से बड़ी संख्या में आर्टिकल जनरेट करना.

Low Quality Content:

गूगल अब सिर्फ एक खोज इंजन नहीं रहा, गूगल अब आपकी भाषा का विशेषज्ञ बन गया है. अब वह एक Language Teacher के रोल में आ गया है. ऐसे में यदि आपके आर्टिकल में व्याकरण, वर्तनी और Facts गलत होंगे तो गूगल उसे तुरंत Red Mark कर देगा. टीचर आपके नंबर कट करती थी और गूगल यहां आपको सर्च से बाहर कर देगा.

Copy Paste Content:

कई वेबसाइटें दूसरी वेबसाइटों से कंटेंट हुबहू कॉपी करके अपनी वेबसाइटों पर पब्लिश करती हैं. यह कटेंट SEO की चालाकी की वजह से, सर्च रैकिंग में टॉप पर रैंक कर सकता है, भले ही यह मूल न हो. गूगल इसे स्पैम मानता है और ऐसी वेबसाइटों को दंडित कर सकता है.

Clickbait Content:

आप जानते ही हैं कि क्लिकबैट हेडलाइन का उपयोग करके लोगों को क्लिक करने के लिए मजबूर करना कितना आसान है. भारतीय भाषाओं की वेबसाइटों में यह बहुत आम है. माना जा रहा है कि गूगल का नए अपडेट ऐसे कटेंट पर भी नकेल कसेगा.

इसके अलावा लिंक खरीदना या redirects करना भी इसके तहत आता है,जिसके जरिए गूगल की सर्च रैकिंग को प्रभावित किया जाता है. हालांकि, न्यूज वेबसाइट्स या सामान्य कंटेंट क्रिएटर्स का इसके कोई सीधा सरोकार नहीं है.

गूगल को क्यों लाना पड़ा नया अपडेट?

मार्च 2024 अपडेट के बाद भी कुछ स्पैम वेबसाइटें रैंकिंग में ऊपर आ गई थीं.

अभी भी Clickbait करने वाली कई वेबसाइट्स को सर्च इंजन या गूगल डिस्कवर के माध्यम से अच्छा ट्रैफिक मिल रहा है.

गूगल ने मार्च 2024 कोर अपडेट के जरिए कोशिश की थी कि AI की मदद से सर्च इंजन के लिए कटेंट जनरेट करने वाली वेबसाइटों पर नकेल कसी जाए.

फिर भी यह देखने में आ रहा है कि मार्च अपडेट के बाद भी कई AI आधारित वेबसाइटें अभी भी सर्च इंजन में अच्छी रैंक प्राप्त करने में सफल रहीं.

नए अपडेट ने इन खामियों को दूर किया और यह सुनिश्चित किया कि केवल अच्छी गुणवत्ता वाली वेबसाइटें ही रैंकिंग में ऊपर दिखें.

अंत में बस इतना ही कि अगले एक सप्ताह में ट्रैफिक पर इसका क्या असर होगा, अभी कहना काफी मुश्किल है. फिर भी SEO Expert में गूगल को लेकर काफी नाराजगी है. मार्च अपडेट के बाद से ही वेबसाइटें ट्रैफिक से जुझ रही है. SEO Experts का मानना है कि वह Recovery की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन इस बीच यह नया अपडेट आ गया, जो छोटी वेबसाइट्स के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. Niche वेबसाइट्स Spam Update के नाम पर सर्च रिजल्ट में और पीछे धकेली जा सकती है.

 

लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं यह जानकारी उनके लिंकडन पेज से ली गई है

 


Tags:

google-update

इस खबर को शेयर करें


Comments