मल्हार मीडिया।
जितने आप बेचारे हैं उतने ही हम। यह कहना है पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद का। मीडिया की क्या हालत है यह वो भी जानते हैं मीडिया को प्रोटेक्शन की जरूरत है यह पहल राष्ट्रीय स्तर पर होना चाहिये इंशाअल्ला हम यह करेंगे।
गुलाम नबी आजाद आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में थे और प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मल्हार मीडिया द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में यह बात कही।
दरअसल आजाद ने अपनी बात की शुरूआत मीडिया को कोड करते हुये कही थी इसलिए यह सवाल किया गया।
उन्होंने कहा कि हमारी आवाज जनता तक पहुंचाने के लिए चौथा स्तंभ है। चूकि हम पूरे देश की जनता के पास अपनी बात लेकर नहीं जा सकते। मीडिया का काम है जब भी किसी की सरकार हो विपक्ष की आवाज जनता तक पहुंचाये। ये पहली सरकार है जो लोकसभा में किस सवाल का जवाब नहीं देती। इस सरकार जजों तक को अपनी बात कहने के लिए मीडिया के सामने आना पड़ा।
उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार पर स्वास्थ्य, शिक्षा, किसान, आदि मुद्दों को लेकर बेवफाई का आरोप लगाया।
लेकिन उन्होंने इस सवाल का स्पष्ट जवाब नहीं दिया यदि कांग्रेस की सरकार आती है तो किसानों के कर्ज माफ करने की बात जो कही जा रही है उसकी व्यवस्था कैसे होगी वह भी उस स्थिति में जबकि वर्तमान सरकार पर हजारों करोड़ का कर्जा है।
Comments