Breaking News

पीजी कोर्स के लिए आवेदन करें 30 मई तक, एंट्रेंस 9 जून को

राष्ट्रीय            May 27, 2019



मल्हार मीडिया भोपाल।
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के भोपाल परिसर में मीडिया, मीडिया प्रबंधन, कंप्यूटर और न्यू मीडिया के 8 पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए जारी है।

सत्र 2019-20 के तहत एडमिशन के लिए उम्मीदवार 31 मई तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।विश्वविद्यालय में एमए (पत्रकारिता), एमए (जनसंचार), एमए (विज्ञापन और जनसंपर्क), एमएससी (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया), एमएससी (फिल्म प्रोडक्शन), एमएससी (न्यू मीडिया), एमबीए (मीडिया बिजनेस मैनेजमेंट), एमसीए (3 वर्षीय और 2 वर्षीय लेटरल एंट्री) कोर्स में एंट्रेस एग्जाम और इंटरव्यू के माध्यम से मेरिट के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा।


एंट्रेंस एग्जाम 9 जून को आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mcu.ac.in और टेलीफोन नं. 0755-2553523 से अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

 


Tags:

vice-chancellors-appointed three-newly-formed-universities sagar-khargone-guna

इस खबर को शेयर करें


Comments