मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के अंतर्गत स्थापित 'सेट'' सेल द्वारा प्रदेश के 8 शहरों इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सागर एवं सतना के कुल 89 परीक्षा केन्द्रों पर गुरुवार 17 जनवरी को 2 पारी में एप्टीट्यूड टेस्ट होगा।
इसी तरह 19 जनवरी से 24 जनवरी, 2019 तक 3 विषय प्रति दिवस एक पारी में राज्य पात्रता ऑनलाइन परीक्षा-2018 का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा में 33 हजार 700 परीक्षार्थी सम्मिलित होने जा रहे हैं।
आयोग की वेबसाइट www.mppsc.nic.in पर भी इस संबंध में आवश्यक मार्गदर्शी बिन्दु अपलोड किये गये हैं। परीक्षा में सुचिता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लोक सेवा आयोग ने प्रत्येक शहर के प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर लाइव वेब फीडिंग की व्यवस्था की है।
समस्त परीक्षा केन्द्रों की सीधे मॉनीटरिंग आयोग कार्यालय के नियंत्रण कक्ष से की जायेगी। आयोग के इतिहास में ऑनलाइन परीक्षाओं के लिये यह एक नवाचार है। इसके तहत परीक्षा केन्द्रों पर अवांछित तत्वों एवं गतिविधियों पर नजर रखकर पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।
Comments