मल्हार मीडिया ब्यूरो।
उत्तरप्रदेश के कानपुर में जबरदस्त धमाका हुआ है। कानपुर के सबसे व्यस्त रहने वाले बाजार मेस्टन रोड के पास मिश्री बाजार में हुआ है। धमाका दो स्कूटी में हुआ है।
इस धमाके में नौ लोग घायल हो गए हैं। धमाके की वजह से बाजार में अफरातफरी का माहौल है। बाजार को खाली कराया जा रहा है। फिलहाल ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है।
मूलगंज के मिश्री बाजार में बुधवार शाम व्यापारी अब्दुल की प्लास्टिक की दुकान के बाहर खड़ी दो स्कूटी में धमाका हुआ। धमाके इतनी जोरदार थे कि फुटपाथ पर लगी दुकाने बिखर गई और आसपास के घरों के शीशे टूट गए। इस दौरान खरीदारी करने आए नौ लोग घायल हो गए।
जिस तरह से धमाका हुआ था, उससे लोगों ने स्कूटी में प्रभावी पटाखे होने या फिर गली में सिलेंडर फटने का अनुमान लगाया।
इधर, धमाके के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। आसपास के थानों की फोर्स सहित पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। दुकानदारों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही घटनास्थल पर जांच की जा रही है। स्कूटी मालिक का भी पता लगाया जा रहा है।
फिलहाल विस्फोट की वजह क्या है इसके बारे में पुलिस अधिकारी नहीं बता पा रहे हैं। उनका कहना है कि जांच की जा रही है। सीसीटीवी को भी चेक किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि घायलों में सुहाना (70), अब्दुल (60), रियादुईन 70, अश्वनी कुमार (50) गंभीर रूप से घायल हैं।
चिकित्सकों की मानें तो यह बर्न के मरीज है जो 50 प्रतिशत से अधिक बर्न हैं। इन्हें केजीएमयू रेफर किया जा रहा है। इसके अलावा दो माइनर घायल हैं जिसमें मुर्शलइन, राइश हैं।
Comments