Breaking News

हरदा पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 6 की मौत, 59 घायल, सीएम ने किया अमले को अलर्ट

राष्ट्रीय            Feb 06, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल/हरदा!

मध्य प्रदेश के हरदा जिले की एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ है। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 59 लोग झुलस गए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए मंत्री  उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी  होम गार्ड अरविंद कुमार को हेलीकॉप्टर से घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए।

भोपाल, इंदौर में मेडिकल कालेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा।

इंदौर, भोपाल से फायर ब्रिगेड की दमकलों को भेजा जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरदा के बैरागढ़ में पटाखा फैक्ट्री में ये विस्फोट हुआ है। कई लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है, जिनका रेस्क्यू करने के लिए SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है और उन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस भी पहुंच चुकी हैं. कई घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भी पहुंचाया जा चुका है।

बताया जा रहा है कि शहर में बनी एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से उसके नजदीक के 50 से अधिक घरों में भीषण आग लग गई है। फैक्ट्री में विस्फोट इतना भीषण था कि आवाज सुनते ही लोग वहां से भागते नजर आए। हादसे का पता चलते ही पुलिस के साथ फायर बिग्रेड की टीम मौक पर पहुंच कर अपना रेस्क्यू मिशन शुरू कर दिया है।

हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण हादसे को लेकर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव भी नजर बनाए हुए हैं। साथ ही घटना को लेकर सीएम यादव ने वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी ली है।

बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना भीषण था कि उसकी आवाज सुनकर लोग दहल गए। वहीं, विस्फोट के बाद आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि 50 से अधिक घर उसकी चपेट में आ गए। विस्फोट के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। फैक्ट्री से उठती आग की लपटे और धुआं देखकर लोग हैरान है। वहीं, हादसे के चलते पूरे जिला प्रशासन को अलर्ट किया गया है।

पटाखा फैक्ट्री में इतनी भीषण आग लगी हुई है कि आसपास के जिले की भी फायर बिग्रेड को भी बुलाया गया है। फायर बिग्रेड ने नर्मदापुरम,भोपाल,बैतूल, सीहोर से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया है।

 


Tags:

chief-minister-dr-mohan-yadav blast-in-pataka-factory harda-madhya-pradesh

इस खबर को शेयर करें


Comments