मल्हार मीडिया ब्यूरो।
ट्रेन संख्या 12578 मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस चेन्नई डिवीजन के कवरपेट्टई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. रेलवे सूत्रों का कहना है कि ट्रेन एक खड़ी ट्रेन के पिछले हिस्से से टकरा गई. इसमें कुछ यात्री घायल हो गए. खबरों में बताया गया कि बागमती एक्सप्रेस ट्रेन तिरुवल्लूर जिले में मालगाड़ी से टकरा गई. तिरुवल्लूर के कवरपेट्टई में ट्रेन की टक्कर से 3 डिब्बों में आग लग गई. खबरों में बताया गया कि कावराइपेट्टई में लगभग 8.30 बजे बागमती एक्सप्रेस ने एक मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी. बागमती एक्सप्रेस की रफ्तार काफी तेज बताई जा रही थी.
हादसे के बाद ट्रेन लूप/लाइन में प्रवेश कर गई और एक मालगाड़ी से टकरा गई. 3 कोचों में आग लग गई और 5-6 कोच पटरी से उतर गए. इसके कारण पटरी पर अप/डाउन मूवमेंट प्रभावित हुआ. रेलवे के मुताबिक ट्रेन इंजन से लगे पार्सल वैन में आग लगने की सूचना है. रेल हादसे वाली जगह पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को भी रवाना कर दिया गया है. दक्षिणी रेलवे चेन्नई के डीआरएम मौके पर रवाना हो गए हैं.
खबरों में बताया गया कि ट्रेन चालक दल को भारी झटका लगा और ट्रेन लूप लाइन में घुस गई और लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. ट्रेन के इंजन से 6 डिब्बे पटरी से उतर गए. फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ है. कुछ लोग घायल हुए हैं. चेन्नई सेंट्रल से मेडिकल रिलीफ वैन और बचाव दल को रवाना किया गया. दक्षिण रेलवे के जीएम, डीआरएम चेन्नई डिवीजन और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर जा रहे हैं. रेलवे सूत्रों के मुताबिक बागमती एक्सप्रेस की दुर्घटना के बाद से इंजन के बगल में एक AC कोच ने आग पकड़ी, लेकिन सभी यात्री कोच से उतार लिए गए. इंजन में लगे पॉवर कार में आग लगी हुई है. इसी में इंजन को चलाने के लिए डीजल टैंक रहता है. दोनों लोको पायलट घायल हैं, जिसमें एक की हालत गंभीर है.
तिरुवल्लूर के जिला कलेक्टर टी प्रभुशंकर ने बताया कि बचाव कार्य जोरों पर है. दुर्घटना रेलवे स्टेशन के पास हुई, जिसके कारण बचाव कार्य तुरंत शुरू किया जा सका. शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि दुर्घटना का कारण यह है कि ट्रेन में ट्रैक पर कोई गड़बड़ी आ गई थी. एक्सप्रेस ट्रेन लूप लाइन में घुस गई और खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. रेलवे की ओर से मौके पर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया है. ज्यादातर यात्रियों को ट्रेन से निकाल लिया गया है. किसी भी यात्री को बड़ी चोट की सूचना नहीं है. एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. सभी यात्रियों को चेन्नई से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उनके शहर तक भेजने की व्यवस्था की जा रही है.
Comments