Breaking News

मध्यप्रदेश में नाईट कर्फ्यू हुआ बंद मगर सीएम ने की यह ताकीद

राष्ट्रीय            Feb 21, 2022


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश में नाईट कर्फ्यू की समाप्ति की घोषणा सरकार की तरफ से कर दी गई है। कोरोना समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नेयह निर्देश जारी किया।

मुख्यमंत्री ने ताकीद करते हुए कहा कि सावधानी और सजगता के साथ होली और रंगपंचमी के त्यौहार मनायें। कोरोना अनुकूल व्यवहार करें। मास्क लगायें और सोशल डिस्टेंसिंग रखें।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की परिस्थितियाँ पूरी तरह नियंत्रण में हैं। इसलिए नाइट कर्फ्यू आज से समाप्त किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास पर कोरोना की समीक्षा बैठक ले रहे थे।

उन्होंने कहा कि अब कोरोना सेंटर बंद किए जायेंगे। अस्पतालों में कोरोना उपचार की पर्याप्त व्यवस्था है। अस्पताल में कम से कम एक वार्ड कोरोना के मरीजों के लिए रिक्त रखा जाए। वेंटिलेटर्स के रख-रखाव की बेहतर व्यवस्था रखें, ताकि जरुरत पड़ने पर उनका उपयोग किया जा सके।

कंसन्ट्रेटर और ऑक्सीजन लाइन का मेंटेनेंस करते रहें। कोविड के कारण बढ़ाई गई सुविधाओं और इंफ्रा-स्ट्रक्चर का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करें। अस्पतालों में साफ–सफाई और मरम्मत कार्य समय पर होता रहे। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। अस्पतालों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ चाक-चौबंद रहें।

समीक्षा बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री मनीष रस्तोगी, आयुक्त स्वास्थ्य डॉ. सुदाम खाड़े सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी सहित अन्य मंत्रीगण बैठक में वर्चुअली जुड़े।


 


Tags:

rekha-gupta date-extended samagra-social-security-mission state-education-center-madhya-pradesh appointment-of-cec-and-election-commissioner

इस खबर को शेयर करें


Comments