Breaking News

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद को लेकर सियासी खीचतान खत्म, फड़नवीस का सीएम बनना तय

राष्ट्रीय            Nov 27, 2024


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर सियासी खींचतान खत्‍म हो गया है. शिवसेना-शिंदे के चीफ एकनाथ ने सीएम बनने की चाहत को दबा दिया है. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी हाईकमान जो भी फैसला करेगा, उसे वह और उनकी पार्टी स्‍वीकार करेगी. अब देवेंद्र फडणवीस का मुख्‍यमंत्री बनना लगभग तय हो गया है. बता दें कि महायुति के एक अन्‍य घटक दल अजित पवार की एनसीपी पहले ही फडणवीस के सीएम बनने का समर्थन कर चुके हैं.

पोर्टफोलियो और डिप्टी सीएम और सीएम एह सारे मुद्दे पर सिर्फ एकनाथ शिंदे ही फैसला लेंगे. चुनाव से पहले ही पीएम मोदी, अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि एकनाथ शिंदे के चेहरे पर ही पूरा चुनाव लड़ा जाएगा. हम तो अभी भी चाहते है कि सीएम एकनाथ शिंदे ही हों. केंद्र में जाना है या बड़े पोर्टफोलियो लेने है, इस पर फाइनल फैसल सिर्फ एकनाथ शिंदे ही करेंगे. 2 से 3 दिनों में सब साफ हो जाएगा, सबके सामने सीएम के नाम और चेहरा सामने आयेंगे.

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी बिहार पैटर्न के मूड में बिल्कुल भी नहीं है. महाराष्ट्र में बीजेपी हर हाल में अपनी पार्टी का ही सीएम चाहती है. वहीं अजीत पवार गुट अभी भी देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने के फेवर में है. देवेंद्र फडणवीस के सीएम को लेकर अजीत पवार गुट की एनसीपी का पूरा समर्थन है.

वहीं एकनाथ शिंदे ने अपने नेता और कार्यकर्ताओं ने कहा है कि वो सीएम पद की मांग को लेकर उनके वर्षा बंगले पर भीड़ ना लगाए. शिंदे का कहना है महायुति में तीन पार्टी ने मिल का चुनाव लड़ा था.. सीएम पद के लिए नहीं. शिंदे ने यह तब कहा है जब शिंदे के नेताओ ने सोशल मीडिया पर लिख की “एकनाथ शिंदे है तो सेफ है.”

शिवसेना नेता शंभुराज देसाई ने पुष्टि की कि तीन प्रमुख नेता- एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फड़नवीस और अजीत पवार- एक साथ बैठेंगे और गतिरोध पर चर्चा करेंगे. देसाई ने कहा कि इन नेताओं द्वारा जो भी निर्णय लिया जाएगा, उसे गठबंधन के सभी विधायक स्वीकार करेंगे और लागू किया जाएगा. देसाई ने शामिल दलों की अलग-अलग प्राथमिकताओं को स्वीकार करते हुए, एक शिव सैनिक के रूप में अपनी पसंद व्यक्त की और सीएम पद के लिए एकनाथ शिंदे का समर्थन किया.

हालांकि, अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर सस्पेंस बरकरार है. यह सवाल अभी बना हुआ है कि क्या बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस या एकनाथ शिंदे ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे? महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए.

एकनाथ शिंदे के बाद अब बीजेपी के दिग्‍गज नेता देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान सामने आया है. उन्‍होंने कहा कि हमारी महायुति में सभी नेता साथ बैठकर विचार करते हैं. नागपुर में बयान देते हुए उन्‍होंने कहा कि एक मत होकर फैसला लिया जाता है. लोगों के मन में जो शंका थी, उसको एकनाथ शिंदे ने दूर किया है.

महाराष्ट्र सीएम लाइव अपडेट: महाराष्‍ट्र में शपथ ग्रहण की तैयारी

एकनाथ शिंदे की घोषणा के बाद अब महाराष्‍ट्र में नई सरकार के गठन की कोशिशें तेज हो गई हैं. सूत्रों की मानें तो ओथ टेकिंग सेरेमनी 2 दिसंबर को होगी. इस ग्रांड आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम दिग्‍गज नेता शामिल होंगे. देवेंद्र फडणवीस के मुख्‍यमंत्री के तौर पर शपथ लेने की संभावनाएं बढ़ गई हैं.

महाराष्ट्र सीएम लाइव अपडेट: महायुति 2.0 का महाशो, शपथ ग्रहण की तारीख तय

एकनाथ शिंदे की ओर से रुख साफ किए जाने के बाद अब महायुति बम-बम है. नई सरकार के शपथ लेने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. सूत्रों की मानें तो महायुति 2.0 का शपथ ग्रहण समारोह 2 दिसंबर 2024 को हो सकता है. शपथ ग्रहण समारोह वानखेड़े स्‍टेडियम या फिर शिवाजी पार्क में आयोजित किया जा सकता है.

महाराष्ट्र सीएम लाइव अपडेट: बीजेपी ने एकनाथ शिंदे को दिया धन्‍यवाद

एकनाथ शिंदे ने मुख्‍यमंत्री बनने की जिद छोड़ दी है. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जो भी फैसला लेंगे वह उनके और उनकी पार्टी के लिए स्‍वीकार्य होगा. इस तरह महाराष्‍ट्र में सीएम की कुर्सी को लेकर मची कलह समाप्‍त हो गई. इसके बाद महाराष्‍ट्र बीजेपी के प्रमुख बावनकुले ने एकनाथ शिंदे को धन्‍यवाद दिया है. साथ ही कहा कि उनके नाराज और दुखी होने की अफवाह उड़ाई गई थी.

महाराष्ट्र सीएम लाइव अपडेट: हम बाला साहेब ठाकरे के विचारों को लेकर आगे बढ़े- एकनाथ शिंदे

शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने महाराष्‍ट्र के अगले सीएम को लेकर तस्‍वीर साफ कर दी है. शिंदे ने मुख्‍यमंत्री बनने की जिद को छोड़ते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जो भी निर्णय लेंगे उसे वह स्‍वीकार करेंगे. उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद कि उन्‍होंने जनता का काम करने की मजबूती दी. केंद्र ने पूरा समर्थन दिया तभी महाराष्ट्र में विकास कार्यों में तेजी आई. शिंदे ने आगे कहा कि हम बालासाहेब के विचारों को लेकर आगे बढ़े.

महाराष्ट्र सीएम लाइव अपडेट: बीजेपी हाईकमान के फैसले को स्‍वीकार करूंगा- शिंदे

महायुति की प्रचंड जीत के बाद अब एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है. श्यिवसेना सुप्रीमो एकनाथ शिंदे ने मुख्‍यमंत्री पद की जिद छोड़ दी है. मुख्‍यमंत्री आवास वर्षा में शक्ति प्रदर्शन करने वाले शिंदे ने कहा कि बीजेपी हाईकमान जो भी फैसला लेगा, उसे वह और उनकी पार्टी शिवसेना स्‍वीकार करेगी. उन्‍होंने आगे कहा कि कोई नाराजगी नहीं है, कोई स्‍पीड ब्रेकर नहीं है.

महाराष्ट्र सीएम लाइव अपडेट: BJP बड़ा भाई, मैं एंग्री नहीं- एकनाथ शिंदे

एकनाथ शिंदे ने बुधवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर अपन मन की बात कह दी. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी बड़ा भाइ र्है. उनको जो फैसला लेना हो ले. शिंदे ने कहा कि बीजेपी का सीनियर लीडरशिप जो भी निर्णय लेगा, वह उन्‍हें स्‍वीकार्य होगा. शिवसेना प्रमुख ने साथ ही यह भी साफ कर दिया कि वह नाराज या गुस्‍से में कतई नहीं हैं. वह यहां काम करने के लिए हैं.

महाराष्ट्र सीएम लाइव अपडेट: महाराष्‍ट्र की जनता को धन्‍यवाद- एकनाथ शिंदे

महाराष्‍ट्र में महायुति ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्‍ता में वापसी की है. इसके बाद अब मुख्‍यमंत्री की कुर्सी को लेकर लड़ाई तेज हो गई है. शिवसेना-शिंदे के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह आम कार्यकर्ता की तरह काम करते हैं. शिंदे ने कहा, ‘महाराष्ट्र की जनता का धन्यवाद जिन्होनें हमें शानदार जीत दिलाई. मैं मुख्यमंत्री नहीं, आम कार्यकर्ता की तरह काम करता हूं. हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए महायुति ने योजनाएं चलाई.’

महाराष्ट्र सीएम लाइव अपडेट: एकनाथ शिंदे 3 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के लिए खींचतान जारी है. इस बीच खबर है कि आज दोपहर 3 बजे एकनाथ शिंदे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. एकनाथ शिंदे यह प्रेस कॉन्फ्रेंस ठाणे में करेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि वह कुछ बड़ा ऐलान करेंगे. अब लोगों को शिंदे के प्रेस कॉन्फ्रेंस का इंतजार है.

 

 


Tags:

maharashtra-chief-minister who-will-become-the-chief-minister-from-mahayuti

इस खबर को शेयर करें


Comments