Breaking News

तलाश-ए-जौहर में उर्दू अकादमी ने दिया 300 नए रचनाकारों को मंच

राष्ट्रीय            Feb 14, 2022


मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी ने प्रदेश के नए रचनाकारों को मंच देने के लिए "तलाश ए जौहर" कार्यक्रम की शुरुआत की है।

प्रदेश के शहरों, कस्बों एवं गाँवों से रचनाकारों की खोज के लिए हर जिले में एक समन्वयक बनाया है, जिनके माध्यम से नए रचनाकारों की खोज जारी है।

उर्दू अकादमी के निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी ने बताया कि प्रदेश में बनाये गए जिलेवार 50 समन्वयकों के माध्यम से "तलाश ए जौहर" में लगभग 300 नए रचनाकारों की खोज की गई है।

इस प्रक्रिया में प्रथम चरण में जिला समन्वयकों के माध्यम से लगभग 300 काव्य रचनाएँ प्राप्त हुई थी। रचनाकारों के चयन के लिए एक समिति का गठन किया गया है।

समिति ने लगभग 220 नए रचनाकारों का चयन अगले चरण के लिए किया है।

इसमें चयनित रचनाकारों को शायरी प्रतियोगिता के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इसकी शुरुआत 19 फ़रवरी 2022 को इंदौर से की जायेगी, जिसमें सर्वश्रेष्ठ मौलिक लेखन के लिए चयनित रचनाकारों को सम्मानित भी किया जाएगा।

इस प्रक्रिया के माध्यम से नए रचनाकारों के नाम उर्दू अकादमी द्वारा वर्तमान में तैयार की जा रही डिजिटल डायरेक्टरी में अंकित किये जायेंगे। अकादमी की डिजिटल डायरेक्टरी से प्रदेश के रचनाकारों को देश-दुनिया में पहचाना जा सकेगा और उनकी प्रतिभा को मंच मिल सकेंगे।


 


Tags:

rbi-canceled-the-holiday-of-eid closing-financial-year riserve-bank-of-india rajat-patidar-becam-captain

इस खबर को शेयर करें


Comments