Breaking News

अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में ध्रुव आचार्य को मिला बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट अवार्ड

पेज-थ्री            Oct 07, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

विगत दिनों नेशनल फिल्म आर्काइव आफ इन्डिया पुणे में आयोजित मुम्बई इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 में फिल्म "नमस्ते सर" को बेस्ट चाइल्ड फिल्म तथा इसमें मुख्य भूमिका निभाने वाले भोपाल के अभिनेता ध्रुव आचार्य को बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट अवार्ड दिया गया। इस फेस्टिवल में चाइल्ड फिल्म केटेगरी में 800 से अधिक बाल फिल्मों में से फिल्म "नमस्ते सर" का चयन किया गया था।

फिल्म‌ के लेखक एवं निर्देशक गौरव आरसी, प्रोड्यूसर राघवेन्द्र दीवान, को प्रोड्यूसर कोमल गोस्वामी तथा श्वेता बंसल, एसोसिएट प्रोड्यूसर पृथ्वीराज दास गुप्ता, सहायक लेखक एवं मुख्य सह निर्देशक विशाल सोलंकी तथा संगीतकार वीर पंड्या हैं ।

ज्ञातव्य है कि फाइनेंशियल एडवाइज़र शरद आचार्य का सुपुत्र ध्रुव आचार्य केम्पियन स्कूल का छात्र है और लम्बे समय से बाल भवन से जुड़कर अभिनय का प्रशिक्षण प्राप्त करता रहा है।

उसने सोनी टी.वी. के टेलेन्ट हन्ट कार्यक्रम सबसे बड़ा कलाकार में अपने अभिनय से व्यापक ख्याति अर्जित की तथा ग्राण्ड फिनाले में उप विजेता का ख़िताब हासिल किया था।

वह रंगमंच पर भी अनेक नाटकों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुका है । उसे अभिनव कला परिषद द्वारा "कल के कलाकार" सम्मान सहित अन्य अनेक संस्थाओं द्वारा विभिन्न सम्मानों से नवाजा जा चुका है ।

 

 


Tags:

dhruv-acharya best-child-artist international-film-festival child-film-namaste-sir

इस खबर को शेयर करें


Comments