मल्हार मीडिया डेस्क।
राजेश खन्ना को यूं ही बॉलीवुड का सुपरस्टार नहीं कहा जाता. एक दौर में वह बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार थे, उनकी हर फिल्म ब्लॉकबस्टर होती थी और उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी थी. लेकिन, काका ने अचानक डिंपल कपाड़िया से शादी करके सबको हैरानी में डाल दिया था
28 सितंबर 1973 को जब सिनेमाघरों में ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया स्टारर 'बॉबी' रिलीज हुई, सिनेमाघरों में जैसे दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसी फिल्म के साथ टीनएज सेंसेशन डिंपल कपाड़ियां रातोंरात सुपरस्टार बन गईं. लेकिन, तब डिंपल इस फिल्म की सफलता और अपनी सफलता का अंदाजा भी नहीं लगा पाईं कि वह कहां से कहां पहुंच गई हैं.
डिंपल कपाड़िया तब 16 साल की थीं, जब उन्हें बॉबी में कास्ट किया गया था. लेकिन, राज कपूर की डिंपल पर तब नजर पड़ी थी जब वह 13 साल की थीं. इससे पहले राज कपूर ने 1970 में 'मेरा नाम जोकर' बनाई थी, जिसमें उन्होंने अपना सब झोंक दिया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ जबरदस्त परफॉर्म नहीं कर पाई थी. डिंपल उस वक्त राज कपूर की सहारा बनी थीं जब वह सबसे मुश्किल समय में थे.
डिंपल और ऋषि कपूर की जोड़ी हिट रही और इसी के दम पर राज कपूर अपना कर्ज उतारने में भी सफल रहे. बॉबी के बाद डिंपल को एक के बाद एक अच्छे ऑफर मिल रहे थे, लेकिन तभी राजेश खन्ना ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया और अभिनेत्री ने भी हां कह दी. डिंपल तब 16 साल की थीं, जब उन्होंने राजेश खन्ना से शादी की. हालांकि, दोनों का रिश्ता कभी फल-फूल नहीं पाया. राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की दो बेटी ट्विंकल और रिंकी हुईं, लेकिन दोनों का रिश्ता लगातार खराब होता गया.
डिंपल कपाड़िया ने एक पुराने इंटरव्यू में राजेश खन्ना से शादी के फैसले को अपनी जिंदगी का सबसे गलत फैसला बताया था. उन्होंने कहा था कि अपने इस फैसले पर उन्हें हमेशा अफसोस रहा. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें अपनी इस गलती का तभी एहसास हो गया था जब उन्होंने बहू के रूप में सुपरस्टार के घर में कदम रखा था.
डिंपल कपाड़िया को अपनी पहली फिल्म से जो स्टारडम मिला, उसके लिए हर हीरोइन आज भी तरसती है. लेकिन, बॉबी की जबरदस्त सफलता के बाद भी डिंपल कपाड़िया ने इसी महीने 28 सितंबर को अपने से दोगुने उम्र के सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ शादी कर ली और इस खबर ने डिंपल ही नहीं राजेश खन्ना के फैंस भी हैरान रह गए.
डिंपल इस बात से पूरी तरह अनजान थीं कि इस शादी से उनका स्टारडम छू हो सकता है.
राजेश खन्ना से शादी अनाउंस करते ही डिंपल कपाड़िया ने अपने करियर से ब्रेक ले लिया. शादी के बाद ना सिर्फ डिंपल ने फिल्मों से दूरी बना ली बल्कि लाइमलाइट से भी दूर हो गईं. उन्होंने 10 साल तक किसी फिल्म को हां नहीं कहा.
इस दौरान वह दो बेटियों की मां भी बन गईं, लेकिन उनकी जिंदगी की उठापटक खत्म नहीं हुई. जिस सुपरस्टार के लिए उन्होंने अपने चमचमाते करियर को छोड़ दिया, वह रिश्ता भी नहीं चल पाया.
साल 1984 में डिंपल कपाड़िया ने कमबैक किया. वह 'सागर' फिल्म में दिखाई दीं और इसी दौरान उन्होंने राजेश खन्ना के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में उन्होंने ये खुलासा किया था कि कैसे राजेश खन्ना के घर में पैर रखते ही उन्हें ये एहसास हो गया था कि राजेश खन्ना से शादी का उनका फैसला उनकी बहुत बड़ी भूल है.
उन्होंने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में डिंपल कपाड़िया ने कहा था- 'मैंने उन्हें (राजेश खन्ना) तब अच्छे से तब जाना जब हम चार्टर्ड फ्लाइट से किसी शो के चलते अहमदाबाद जा रहे थे.
वो इस सफर के दौरान पूरे समय मेरे सामने ही बैठे रहे, लेकिन एक भी शब्द बात नहीं की. जैसे ही फ्लाइट लैंड करने वाली थी, तब वह मुडे़, उन्होंने मेरी तरफ देखा और कहा कि मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं. चीजें इतनी जल्दबाजी में हुईं कि कुछ समझ ही नहीं आया.'
'मैंने जिस दिन राजेश खन्ना से शादी की उसी दिन हमारे जिंदगी की खुशियां जैसे खत्म होने लगीं.'
बताया जाता है कि राजेश खन्ना ने शादी के बाद डिंपल कपाड़िया के एक्टिंग करियर पर ब्रेक लगा दिया था. जबकि, बॉबी की सफलता के बाद अभिनेत्री को कई अच्छे ऑफर मिल रहे थे और फिल्मों के लिए 5 लाख तक की फीस ऑफर हो रही थी.
डिंपल ने कहा था - 'मैं बॉबी की अहमियत समझ ही नहीं पाई थी. क्योंकि, उन दिनों में बहुत छोटी थी. लेकिन, जिस दिन मैंने राजेश खन्ना के घर में कदम रखा, कहीं ना कहीं मुझे इस बात का एहसास हो गया था कि ये शादी लंबे समय तक नहीं चल पाएगी.'
डिंपल ने इस ओर भी इशारा किया कि शादी के बाद भी राजेश खन्ना की जिंदगी में कई महिलाएं आईं. उन्होंने कभी उनके अफेयर्स को लेकर बवाल नहीं किया.
उन्हें बस इस बात से दिक्कत थी कि लोगों के सामने उनका रिश्ता मजाक बन गया था. 1982 में डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना से अलग होने का फैसला किया और उनका घर छोड़कर अपने पेरेंट्स के घर आ गईं. तब से वह वह राजेश खन्ना से अलग ही रहीं.
हालांकि, जब 2012 में राजेश खन्ना का निधन हुआ, वह वहीं मौजूद थीं.
Reviewology फेसबुक पेज से
Comments