Breaking News

भिया, वेलेंटाइन वीक है, अब उलझो बातों में

पेज-थ्री            Feb 12, 2024


डॉ. प्रकाश हिंदुस्तानी।

एक 'साइंस फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी' का दावा था, जिसमें साइंस = शून्य बटा सन्नाटा, फिक्शन, रोमांस और कॉमेडी 50 परसेंट और 50 परसेंट डबल मीनिंग के डायलॉग, चुम्मा-चाटी, इंटीमेट सीन, धूम्रपान और नशाखोरी आदि हैं। साइंस फिक्शन के नाम पर इसमें मुम्बइया फ़िल्मी साइंस है।

2010 में रजनीकांत की रोबोट (तमिल में एंधीरण) आई थी जिसमें एक भारतीय साइंटिस्ट के. वशीकरण ने चिट्टी बाबू नामक ह्यूमन रोबोट बनाया था, जिसे वशीकरण की ही माशूका सना (ऐश्वर्या राय) से लगाव हो जाता है। इस फिल्म में भी ऐसी ही फेंकी गई है।

हीरो है शाहिद कपूर, जॉब रोबोटिक्स इंजीनियर का, काम ह्यूमन रोबोट बनाना। हीरोइन है ह्यूमन रोबोट यानी कृति सेनन, जिसमें इंसानी जज़्बात आ जाते हैं और वह बावली फ़िदा हो जाती है वैज्ञानिक पर।

जैसे रजनीकांत चिट्टी बाबू के रूप में सुपर था, वैसे ही कृति सेनन भी (SIFRA) सिफरा यानी सुपर इंटेलिजेंट फीमेल रोबोट ऑटोमेशन की पैदाइश ह्यूमनाइड एंड्रॉइड रोबोट है। यह ह्यूमन रोबोट सुन्दर, सुशील,गृह कार्य मे दक्ष, दोनों हाथों से खाना बनाने में सक्षम, नाचने-गाने में ए वन, प्यार-मोहब्बत करने में इतनी ढिंचाक निकली कि सेंसर बोर्ड वालों को भी कहना पड़ा कि बस कर पगली, वैलेंटाइन वीक है तो क्या इत्ता बड़ा दो-दो मिनट का चुम्मा लेगी? लगा दिया स्पीड ब्रेकर!

चुम्मा हुआ छोटा, सेंसर बोर्ड का कलेजा हुआ ठंडा, शाहिद की सिसकारी पड़ी ढीली। दर्शक की जेब हुई टाइट!

शाहिद कपूर की एक्टिंग और डांस स्टेप्स बेहद सधे हुए हैं। बन्दे की हाइट अच्छी होती तो दूसरा अमिताभ होता। कृति सेनन ने भी अच्छा डांस किया है, पर अगर वह डांस नहीं भी करती तो भी जमती ! उसकी आंखें और देहयष्टि देख दर्शक सोचता है कि ये कहाँ अपने 'छोटे भाई' जैसे के साथ फंस गई बापड़ी !

फिल्म के मसाले के बघार में धरम पाजी हीरो के दादा के रोल में हैं और अक्षय कुमार की सासू मां डिम्पल भी हैं । राकेश बेदी, राशुल टंडन के छोटे रोल अच्छे हैं। फिल्म के एक गाने के बोल ही फिल्म का नाम है।

इंसान और रोबोट की जिंदगानी और रिश्तों को लेकर कई फिल्में बन चुकी हैं। इस फ़िल्म में कई दृश्यों को छोटा किया जा सकता था।

हल्की-फुल्की टाइम पास फिल्म है, जिसमें लॉजिक के लिए जगह नहीं है।

दिमाग को घर छोड़कर देखेंगे तो ठीक लगेगी।

औसत युवा दर्शकों के लिए ही यह फिल्म बनाई गई है और उनकी पसंद के सारे मसाले इसमें है।

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments