डॉ. प्रकाश हिंदुस्तानी।
देशप्रेम की चाशनी में लिपटी है योद्धा ! देशभक्ति वाली इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में ''मैं रहूं न रहूं, देश हमेशा रहेगा'' जैसा देशभक्ति से ओतप्रोत डायलॉग हैं और शेरशाह फिल्म की अगली कड़ी जैसी कहानी भी। रोमांस थोड़ा कम है और निर्देशक सागर ऑम्ब्रे और पुष्कर ओझा एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को 'योद्धा' बनाकर लाये हैं लेकिन योद्धा का 'यो' यानी पूर्वार्द्ध ही जोरदार है, इंटरवल के बाद फिल्म रबर की तरह खींची गई है। प्लेन हाईजैक पर पहले ही हाईजैक, जमीन, कंधार, नीरजा, बेल बॉटम जैसी फिल्में बन चुकी हैं।
इसमें एक्शन है, देशभक्ति है, कहानी में टर्न, ट्विस्ट और कन्फ्यूजन हैं! इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ राशि खन्ना की जोड़ी है और दिशा पाटनी का रोल अलग है। रोनित रॉय,तनुज विरवानी आदि-इत्यादि भी हैं। बहुत सारे संगीतकार हैं जिनके दो ही गाने सुनना अच्छा लगता है।
इस फिल्म में कश्मीर, पाकिस्तान, शांति वार्ता, हाईजैक, आतंकवादियों से मुठभेड़, विमान में फाइटिंग, बहादुर फौजी का बहादुर फौजी बेटा, नौकरशाही की तकलीफें जैसी बातें यानी सभी कुछ है। अचार में चाशनीवाला मुरब्बा मिलाकर ऊपर से इमली की चटनी भी डाल दी गई है। इसे कई लोग मजे ले लेकर चाटेंगे, कई उल्टियां कर देंगे।
Comments