Breaking News

पंचायत पहले जस्ट अनादर कॉमिक कैरेक्टर वाले प्रहलाद चा बने फेवरेट

पेज-थ्री            May 29, 2024


रेहान अहमद।

 पंचायत सीरीज देखने वालों से अगर उनके फेवरेट कैरेक्टर का नाम पूछा जाए तो उनके से ज्यादातर पहलाद चा का नाम लेंगे। पर ये किरदार पहले सीजन में जस्ट अनादर कॉमिक कैरेक्टर था। पर आज ये तीन सीजन बाद सीरीज का सबसे गहराई से लिखा और निभाया गया किरदार बन चुका है।

इस रोल को निभाने वाले फैसल मलिक की भी जर्नी भी कुछ ऐसी रही है। लगभग ढाई दशक पहले जब फैसल मुंबई आए थे तो वो भी जस्ट अनादर स्ट्रगलर की गिनती में आते थे।

पर आज उन्हे इंडस्ट्री के सब प्रॉमिसिंग एक्टर में गिना जा रहा है।

फैसल इलाहाबाद के रहने वाले है, पढ़ाई में बेहद कमजोर थे। मैथ से उनका वैसा ही ताल्लुक था जैसा विधायक और प्रधान जी का। घर वालों ने बीकॉम के बाद एमबीए की कोचिंग के लिए पैसे दिए तो वो फैसल से खर्च हो गए।

मुंबई पहुंचे तो दो महीने में समझ आ गया कि वो न तो एक्टिंग क्लास की फीस भरने लायक है,ना ही एक्टिंग लायक।

फिर सात सौ रुपए की तनख्वाह में टीवी इंडस्ट्री में नौकरी करने लगे। दिन में काम करते और रात के एडिटिंग सीखते। कुछ वक्त बाद प्रोमो एडिटिंग वगैरह का काम मिलने लगा तो थोड़े बहुत पैसे आने लगे।

अनुराग की कल्ट फिल्म गैंग ऑफ वासेपुर में एक मजबूत किरदार मिला, लोगो ने तारीफ भी की पर बाद में जो रोल ऑफर हुए उनका डिस्क्रिप्शन यही होता था कि अगर कोई काला मोटा भद्दा आदमी चाहिए तो वासेपुर वाले इंस्पेक्टर को बुला लो। कई ऑफर ठुकरा कर फैसल एक्टिंग से अलग दुसरे काम करने लगे।

पर जिसे एक्टिंग का भूत काट ले वो सात गांव के ओझा से भी झरवाए तो भूत न उतरे। फिर पंचायत का ऑफर आया पर पहले सीजन में ये किरदार उतना ही अहम था जितना लौकी। पर दूसरे सीजन के आखिरी कुछ एपिसोड में हमने फैसल को पहलाद उपप्रधान से पहलाद राहुल के पापा में ट्रांसफॉर्म होते देखा।

फिनाले आते आते पहलाद चा का कैरेक्टर सीरीज का सेंटर प्वाइंट बन गया। जिस किरदार को देखते ही हंसी आती थी, उसका रोना देखकर देखने वाले बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे।

तीसरे सीजन में पहलाद चा का किरदार ऐसा डेवलप हुआ कि देखने वालों के अंदर वही इमोशन आता है जो फैसल चाहते है।

अब हाल ये हो गया कि पहलाद चा का गमछा इतने इमोशन जेनरेट कर रहा है, जितना कई एक्टर अपने करियर में नही कर पाते है।

पर इस प्यार और दुलार की कीमत फैसल अपनी सेहत से चुका रहे है। क्योंकि पंचायत सिरीज का टाइमलाइन बहुत ज्यादा नही है तो कंटीन्यूटी बनाए के लिए फैसल को अपना वजन एक बराबर बनाए रखना है।

जबकि इस दौरान वो तीन बार हॉस्पिटल में एडमिट हो चुके है।

अब अगर वो वजन कम करने जाते है तो शो की कंटीन्यूटी बिगड़ेगी, पर अगर वजन नही कम करेंगे तो सेहत बिगड़ती जायेगी।

कही न कही फैसल को भी अपनी बिगड़ती सेहत का एहसास है पर वो चालाकी से इसका जिम्मेदार अपने खाने के शौक को ठहराते है। शायद इस किरदार को मिलने वाली मुहब्बत का कर्ज चुकाने के लिए वो लगातार ये रोल किए जा रहे है, पर सीजन दर सीजन ये मुहब्बत कम होने के बजाय बढ़ती जा रही है।

फैसल को समझने की जरूरत है कि जिस तरह से फुलेरा गांव वाले पहलाद चा को अब हर रूप में प्यार करते है, उसी तरह थोड़ी बहुत कंटीन्यूटी का एरर हम दर्शक भी उनकी मुहब्बत में बर्दाश्त कर ही लेंगे।

हम फैंस प्रधान पहलाद चा से जितना प्यार करते है,उससे ज्यादा प्यार हमे एक्टर फैसल मालिक से है। इसलिए उनसे विनती है कि वो कंटीन्यूटी की चिंता छोड़कर अपना ख्याल रखते हुए ये रोल करते रहे, क्योंकि पहलाद चा खुद बोले है समय पहले कोई नही जायेगा।

फेसबुक वॉल से

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments