Breaking News

भार्गव बोले शक है सरकार एक महीने चलेगी

राजनीति            May 27, 2019


मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि कांग्रेस सरकार एक महीने भी चल पाएगी, इस पर उन्हें शक है? उन्होंने ये भी कहा कि हम कुछ नहीं करेंगे, उनके कर्म ही उन्हें ले डूबेंगे।

उधर, सीधी में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि सरकार को कोई खतरा नहीं। चार बार फ्लोर टेस्ट हो चुका है। फिर भी विपक्ष अगर चाहता है तो फ्लोर टेस्ट होना चाहिए। कांग्रेस ने विधायकों की शिकायत के बाद अपने एक मंत्री को पांच विधायकों की जिम्मेदारी सौंपी है।

गौरतलब है कि 19 मई को एग्जिट पोल आने के दूसरे दिन नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की थी। उन्होंने इस बारे में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के लिए राज्यपाल को पत्र भी लिखा था।

हालांकि, पत्र में उन्होंने फ्लोर टेस्ट का अनुरोध नहीं किया था। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि वे सरकार गिराने के पक्ष में नहीं हैं, कांग्रेस सरकार अपने कर्मों से खुद गिर जाएगी।

 


Tags:

aman-sehrawat-got-bronze chief-minister-atishi

इस खबर को शेयर करें


Comments