Breaking News

मप्र में जीत का मंत्र देकर बोले शाह 29 सीटें जितवाकर पीएम की झोली भर दें

राजनीति            Feb 25, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

"मैं मध्य प्रदेश के सभी मतदाताओं को हाथ जोड़कर विनती करने आया हूँ कि 2019 में एक लोकसभा बच गई थी। आपसे अनुरोध है कि 2024 में सभी 29 लोकसभा सीटों पर भाजपा को विजय दिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की झोली भर दीजिए" ये बात आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मध्यप्रदेश में कही है।

खजुराहो में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल हुए अमित शाह ने कहा कि, खजुराहो में क्लस्टर के 23 हजार बूथ कार्यकर्ताओं से बात करने आया हूँ। इस सम्मेलन में आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 400 से अधिक सीटे जीतने के संकल्प का सम्मेलन है।

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत के विकास के दस साल रहे। ये दस साल 60 करोड़ गरीबों के कल्याण के रहे। ये दस साल भारत को सुरक्षित कर आतंकवाद से मुक्त करने के रहे। ये दस साल महिला शक्ति को संसद में 33 फीसदी आरक्षण देकर सम्मान देने के रहे। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुनिया का पहला देश बना, जहां चन्द्रमा के दक्षिणी ध्रुव में कदम रखकर शिवशक्ति प्वाइंट बनाया है।

भाजपा हमारे कार्यकर्ताओं के समर्पणभाव के चलते चुनाव जीतती है। मध्यप्रदेश हमारे संगठन की भूमि है। कमल की भूमि है। हमारे प्रेरणापुरुष राजमाता सिंधिया एवं कुशाभाऊ ठाकरे जी की भूमि है।

अमित शाह बोले- हम जो कहते हैं करके दिखाते हैं। हमारे कार्यकर्ताओं का नारा था कि जहाँ हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कश्मीर से धारा 370 हट गई है। वन रैंक-वन पेंशन की बात हो या तीन तलाक मुद्दे को समाप्त कने की बात हो हमने उसे पूरा किया है। हमने संसद में मातृशक्ति को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा पूरा किया, नई संसद के निर्माण के साथ ही महाकाल लोक, काशी विश्वनाथ कॉरीडोर, केदारनाथ उन्नयन, सोमनाथ समेत धर्म के अभ्युदय के काम हमारी सरकार ने किये हैं।

अमित शाह ने कांग्रेस पर कसा तंज :

कांग्रेस पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा कि, बीते दस वर्षों में ऐसा कोई संकल्प नही है जो प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में हमने पूरा न किया हो। राहुल बाबा पहले राम मंदिर के निर्माण को लेकर हमारा मजाक उड़ाते थे। मैं उनसे कहना चाहता हूँ कि 22 जनवरी 2024 को हमारे आराध्य रामलला भव्य और दिव्य मंदिर में विराजे हैं। कांग्रेस ने तो राममंदिर मुद्दे को भटकाकर, लटकाकर और अटकाकर रखा था। कांग्रेस ने हमेशा सनातन धर्म का अपमान किया। इनके नेता अक्सर सनातन धर्म के खिलाफ बयान देते हैं, जबकि मोदी जी ने पूरी दुनिया में सनातन को आगे बढ़ाने का काम किया है।

इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ग्वालियर पहुंचे थे यहाँ से अमित शाह मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान की शुरुआत की, चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उन्हें जीत का मंत्र दिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, 'मोदी की गारंटी' पर जन-जन के विश्वास की मुहर लग चुकी है, प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता भाजपा को विजयी बनाने के लिए दिन-रात कार्यरत है।

अमित शाह ने ग्वालियर-चंबल क्लस्टर की बैठक को संबोधित किया। बैठक में क्लस्टर में शामिल ग्वालियर, मुरैना, भिंड और गुना-शिवपुरी लोकसभा सीटों से जुड़े पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एवं ग्वालियर-चंबल कलस्टर प्रभारी भूपेन्द्र मंच पर उपस्थित रहे।

 


Tags:

loksabha-election-2024 amit-shah-in-mp khajurahon

इस खबर को शेयर करें


Comments