मल्हार मीडिया भोपाल।
पैसे लेकर पोस्टिंग के आरोपों पर मध्य प्रदेश की सियासत गरमा गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी लगातर किसान न्याय यात्रा के दौरान आरोप लगा रहे हैं कि अधिकारियों की पोस्टिंग रुपए लेकर हो रही है। साथ ही वह अधिकारियों को चेता रहे हैं कि झूठ बोलने पर नार्को टेस्ट करवा दूंगा। इनके आरोपों पर सीएम मोहन यादव ने पलटवार किया था। साथ ही जीतू पटवारी से माफी की मांग की थी। इस पर जीतू पटवारी ने फिर से हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि मैं नार्कों टेस्ट के लिए तैयार हूं लेकिन उन्होंने कुछ शर्तें रख दी है।
मंच से दहाड़ते हुए जीतू पटवारी कहते हैं कि तहसीलदार और एसडीएम कहां है? सबकी नार्को टेस्ट करवा दूंगा, अगर झूठ बोलोगे तो। बताओ बिना पैसे की पोस्टिंग हुई है क्या? यह सुनते ही भीड़ से तालियां बजने लगती है। कलेक्टर भी बिना पैसे के पोस्ट पर नहीं आए हैं। मुझे झूठा कहते हैं। मुख्यमंत्री जी ने मुझे कहा कि जीतू पटवारी प्रदेश के लोगों से माफी मांगे।
जीतू पटवारी ने कहा कि मैं माफी मांगने को तैयार हूं लेकिन मेरी शर्त है। प्रदेश के वैसे पांच आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का नार्को टेस्ट करवा दो, जिनकी पोस्टिंग आपने जिलों में दी है। अगर यह सच निकला कि बिना पैसे की पोस्टिंग होती है तो पूरे प्रदेश की जनता के सामने मैं आपसे माफी मांगूंगा। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ और नार्को टेस्ट में आप फेल हो गए तो आपको मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना होगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने तल्ख लहजे में पूछा है कि आप क्या इस्तीफा दोगे। आप मुझे कहते हैं कि रस्सी जल गई लेकिन बल नहीं गया। जीतू पटवारी ने कहा कि हमें जनता जो मौका दिया है, वह हम स्वीकार कर रहे हैं। जीतू पटवारी ने कहा कि इनकी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था। क्या ऐसा हुआ। इस प्रदेश में माफिया दोगुने हो गए हैं। भ्रष्टाचार दोगुना हो गया है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग हमारे दुश्मन नहीं हैं। वह वैचारिक रूप से दुश्मन हैं लेकिन सत्ता सेवा के लिए मिला है। जाहिर जीतू पटवार इस मुद्दे को पूरे प्रदेश में जोरशोर से उठा रहे हैं। उनका सीधा हमला मुख्यमंत्री मोहन यादव पर है।
Comments