मल्हार मीडिया ब्यूरो।
चारा घोटाला मामले में बिहार के होटवार जेल में बंद राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबीयत शनिवार को अचानक खराब हो गयी जिसके बाद उन्हें रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालू को कार्डियोलॉजी विभाग के रूम नम्बर 2 में भर्ती किया गया है। यह विभाग रिम्स भवन के सेकेंड फ्लोर पर है। कार्डियोलॉजिस्ट डॉ प्रवीण झा व डॉ मृत्युंजय सरावगी उनका चेकअप कर रहे हैं।
पिता लालू प्रसाद यादव के तबीयत का हाल लेने के लिए बड़े बेटे तेज प्रताप यादव रांची पहुंच चुके हैं। उन्होंने एयारपोर्ट पर उतरने के बाद कहा कि मुझे जानकारी मिली की उनकी तबीयत खराब है। इसलिए मैं उनका हालचाल लेने के लिए यहां पहुंचा हूं।
समाचार माध्यमों से आ रही खबरों के अनुसार लालू का शुगर लेबल बढ़ चुका है और उनको हार्ट संबंधी समस्या पहले से थी।
लालू के रिम्स पहुंचने के पहले ही राजद नेता रघुवंश प्रसाद वहां मौजूद दिखे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं कोर्ट में उनका इंतजार कर रहा था। आज सुनवाई होनी थी, लेकिन टल गयी। मुझे पता चला कि उनकी तबीयत खराब है और उन्हें रिम्स लाया जाएगा। इसलिए मैं यहां आया हूं। रिम्स के बाहर की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है।
लालू के रिम्स में पहुंचने के संबंध में सूचना सर्जरी विभाग के डॉ मृत्युंजय सरावगी को रिम्स प्रबंधन ने दी जिसके बाद डॉक्टरो को अलर्ट किया गया और सर्जरी विभाग के एक कमरे को फौरन खाली कराया गया।
गौरतलब है कि शनिवार को यानी आज सीबीआई के विशेष अदालत में चारा घोटाले के चौथे मामले को लेकर फैसला आनेवाला था। लेकिन सीबीआई के विशेष अदालत के जज शिवपाल सिंह दो दिनों की ट्रेनिंग में चले गये हैं। इसलिए फैसला सोमवार को आयेगा।
दुमका कोषागार मामले की सुनवाई 5 मार्च को ही पूरी हो गयी थी। अब तक लालू को तीन मामलों में सजा सुनाया जा चुका है। इनमें चाईबासा मामले में पांच साल, देवघर मामले में साढ़े तीन साल और चाईबासा के ही एक अन्य मामले में पांच साल की सजा सुनायी जा चुकी है। उनपर 10 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। लालू यादव फिलहाल रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं।
Comments