Breaking News

मप्र कांग्रेस प्रभारी बोले मिशन हरीश चौधरी, मिशन एमपी पर काम करेंगे

राजनीति            Feb 20, 2025


 मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी गुरुवार को पहली बार भोपाल पहुंचे। कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होने कहा कि यहां पर सहयोगी की भूमिका में रहकर मिशन एमपी पर काम करूंगा। मेरी राजनीतिक समझ शून्य है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी गुरुवार को पहली बार भोपाल पहुंचे। एयरपोर्ट पर कांग्रेस के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने चौधरी का स्वागत किया। एयरपोर्ट से पीसीसी तक जगह-जगह नेताओं ने अलग-अलग स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं शून्य समझ के साथ आया हूं। यहां पर सहयोगी की भूमिका में रहकर मिशन मध्य प्रदेश पर काम करूंगा। मेरी राजनीतिक समझ शून्य है।

हरीश चौधरी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिले। चौधरी ने पीसीसी में कांग्रेस के विधायकों, पूर्व विधायकों और पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, जयवर्धन सिंह, विभा पटेल सहित कई विधायक, पूर्व विधायक और जिलाध्यक्ष मौजूद रहें।

हरीश चौधरी मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं अपने आप को छात्र स्वीकार करता हूं। मैंने कांग्रेस पार्टी से पद या टिकट नहीं मांगी। कांग्रेस पार्टी जो तय करेगी, उसका अनुसरण करूंगा। मैं नेहरू वादी हूं। मेरे शब्द में समझ में कोई अंतर नहीं है। वहीं राजस्थान के जाट और राजपूत में सांमजस्य है। बीजेपी की कोशिश रहती है कि, कांग्रेस को खंड-खंड में करे, लेकिन असल में ऐसा नहीं है। अनुशासन हमारी पहली प्राथमिकता है। वहीं 25 को धार आ रहे हैं।

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बैठक में कहा कि मीडिया हमारा नहीं हैं, इसलिए सबको जुबान पर ध्यान की जरूरत है। हमारी पार्टी लाइन दिल्ली से होती है। उसी के आधार पर हम लोग चलें, जुबान पर कंट्रोल करें। जिला स्तर के नेता यदि बयान देते हैं तो उसे प्रदेश स्तर पर कैसे प्रमुखता से चलवाया जाए, बीजेपी की यह कोशिश होती है। पटवारी ने कहा अभी मैं अमरकंटक गया था, वहां नर्मदा जी के उद्गम स्थल के पास एक हाथी की मूर्ति है, उसके नीचे से श्रद्धालु निकलते हैं। लेकिन, नेता लोग नहीं निकलते। मैं उस हाथी के नीचे से निकला। बाद में मैंने अपना वीडियो देखा, तब मेरे मन में ये विचार आया कि यदि हाथी के नीचे फंस जाता तो क्या होता। लेकिन, फिर मैंने सोचा कि मुझे विश्वास था कि, मैं इस हाथी के नीचे निकल जाऊंगा और निकलकर आया। ऐसे ही सबको कोई भी काम करने से पहले पार्टी पर क्या असर होगा, यह सोचना चाहिए।

बैठक में प्रदेश संगठन को मजबूत करने, आगामी चुनावों की तैयारियों, संगठनात्मक बदलाव और पार्टी की रणनीति को लेकर व्यापक चर्चा की गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पार्टी को मजबूती देने और जनहित के मुद्दों को प्रभावी तरीके से उठाने के संकल्प को दोहराया।  प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने के लिए सभी को संगठित होकर काम करना होगा। उन्होंने पार्टी की एकता और मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि हम सबको मिलकर प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत बनाना है और जनहित के मुद्दों को प्रदेश भर में प्रभावी ढंग से उठाना है, जनता के हितों के लिए सड़क से सदन तक पूरी ताकत के साथ विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करना है। आगामी कार्ययोजना बनाकर जल्द ही प्रदेश भर में भ्रमण कर पार्टी की मजबूती के लिए एक-एक कार्यकर्ता से मुलाकात कर संगठन की मजबूती पर चर्चा की जायेगी।

 


Tags:

jitu-patwari mp-congress in-charge-harish-choudhary

इस खबर को शेयर करें


Comments