मल्हार मीडिया भोपाल।
मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते इन दिनों अपने ही प्रशासन से नाराज दिख रहे हैं. दरअसल, ट्रेनी आईएएस पर बिछिया विधानसभा से कांग्रेस विधायक नारायण पट्टा के घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप है. जिसको लेकर बीते दिनों थाने से लेकर सड़क तक कांग्रेस ने जमकर हंगामा मचाया. कांग्रेस के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे.
जहां प्रशासन ने कांग्रेस के नेताओं से कलेक्ट्रेट में बैठक कमरे में बातचीत की थी. सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते इस बैठक की तस्वीरें देखकर बिफर पड़े. उनका कहना है कि सभी का ज्ञापन कलेक्टर गेट पर लेते हैं पर प्रशासन ने गोलमेज हाल में बैठा कर ज्ञापन लिया, जो गलत है.
मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि मंडला के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ है कि विपक्ष के नेता कलेक्ट्रेट में बैठकर दवाब बनाएं और कलेक्टर बैठकर सुनें. मैंने कलेक्टर से दो बार फोन पर कहा है, जो घटना हुई है उसकी निष्पक्ष जांच करें. अगर किसी ने चोरी की है तो पकड़कर कार्रवाई करें. हमें कोई आपत्ति नहीं है. कांग्रेस के लोग गलती करते हैं, फिर उसे छुपाने के लिए प्रशासन पर दवाब बनाते हैं. यह ठीक नहीं है. वहीं इस पूरे मामले पर प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले मंडला के घुघरी में एसडीएम पद पर पदस्थ ट्रेनी आईएएस आकिब खान ने दौरे के दौरान जेसीबी मशीन सो मिट्टी का अवैध खनन होते देखा था. जहां एसडीएम को देखते ही जेसीबी चालक मौके से भागा और बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा के घर में जा घुसा. वहीं चालक का पीछा करते हुए एसडीएम भी घर में घुस गए. जिसके बाद कांग्रेस विधायक नारायण पट्टा ने ट्रेनी आईएएस पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका आरोप था कि ट्रेनी आईएएस ने हमारे घर में घुसकर चालक से मारपीट की और बीच-बचाव करने आई मेरी मां और बहू से भी धक्का मुक्की की.
Comments