मल्हार मीडिया ब्यूरो।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में संकल्प यात्रा और कार्यकर्ता संवाद करने आये कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एक संदेश साफ—साफ दे गये कि इस बार विधानसभा चुनावों में टिकट बंटवारे में इस बार दलबदलुओं को प्राथमिकता नहीं दी जायेगी। इसके साथ ही राहुल गांधी दलबदलुओं को नया नाम दे गये पैराशूट।
इसके अलावा राहुल गांधी ने कार्यकता महत्व बताते हुये कहा कि कार्यकर्ता के सम्मान का ध्यान पहले रखा जायेगा। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जो भी मुख्यमंत्री बने या मंत्री बने यदि उसका दरवाजा जनता व कार्यकर्ताओं के लिए खुला नहीं रहा तो वह 15 मिनिट भी पद पर नहीं रह पायेगा।
राहुल गांधी ने साफ—साफ शब्दों में कहा कि मेरे लिये सबसे पहले मध्यप्रदेश की जनता, दूसरे नंबर पर कार्यकर्ता और तीसरे नंबर पर नेता है।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता संघर्ष करता है, लाठी खाता है और जब बारी आती है तो पेराशूट से लोग आ जाते हैं। एक इधर से आता है एक उधर से आता है और कहता है मैं 15—20 साल पहले कांग्रेस में था।
राहुल का इशारा दूसरे दलों से कांग्रेस में शामिल होने वाले लोगों की तरफ था। उन्होंने कहा कि वो आयें उनका स्वागत है, लेकिन हम अपने कार्यकर्ताओं के सम्मान का पहले ध्यान रखेंगे। पैराशूट वालों को टिकट नहीं दिए जायेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि इस बार विधानसभा टिकट वितरण में महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा टिकट देने की कोशिश की जायेगी। हम चाहते हैं ज्यादा संख्या में महिलायें विधानसभा में जायें।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के कार्यकर्ताओं में करंट है, वह बदलाव चाहता है। प्रदेश की कांग्रेस की सरकार जनता की सरकार होगी, कार्यकर्ताओं की होगी। साथ ही मैं यह भी कहना चाहता हूं कि जो भी मुख्यमंत्री बने या मंत्री बने यदि उसका दरवाजा जनता व कार्यकर्ताओं के लिए खुला नहीं रहा तो वह 15 मिनिट भी पद पर नहीं रह पायेगा।
Comments