शिंदे बोले मेरी भूमिका क्लीयर, मोदी-शाह जो कहेंगे हमारा समर्थन

राजनीति            Dec 01, 2024


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

महाराष्ट्र में महायुति के नए मुख्यमंत्री चुनने की जुगत के बीच एकनाथ शिंदे कुछ दिन के लिए गांव चले गए थे. इस बीच राजनीतिक गलियारों में हल्ला हो गया कि शिवसेना प्रमुख कुछ बड़ी रणनीति तैयार कर रहे हैं. अब वह अपने गांव से वापस आ गए हैं और उन्होंने बड़ा बयान दिया है. एकनाथ शिंदे ने प्रेस कांफ्रेंस कर के कहा, "मैंने अपनी भूमिका क्लियर की है. PM मोदी और अमित शाह CM का फैसला लेंगे. हम मजबूती के साथ उनके साथ हैं."

एकनाथ शिंदे ने कहा कि उनकी तबीयत अभी अच्छी है. उनसे अभी भी लोग मिलने आ रहे हैं. शिवसेना चीफ ने कहा, "हमारी सरकार जनता की आवाज़ वाली सरकार है. हमारी सरकार ने जनता के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चालू की हैं. हमारी सरकार आम आदमी की सरकार है."

एकनाथ शिंदे ने स्पष्ट की अपनी भूमिका?

वहीं, महायुति में अपनी भूमिका को लेकर एकनाथ शिंदे ने कहा, "मैंने अपनी भूमिका क्लियर की है. PM मोदी और अमित शाह CM का फैसला लेंगे. नरेंद मोदी और अमित शाह भाई जो कहेंगे उन्हें हमारा समर्थन है. हमें क्या मिला यह हमारा फैसला नहीं है, जनता को क्या मिले यह हमारा फैसला है."

इतना ही नहीं, महाराष्ट्र के विपक्षी गठबंधन दल महाविकास अघाड़ी पर निशाना साधते हुए कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने विपक्ष को विपक्ष का नेता चुनने लायक भी नहीं छोड़ा है.

महायुति की बैठक के बीच गांव चले गए थे एकनाथ शिंदे

जानकारी के लिए बता दें कि बीते शुक्रवार (29 नवंबर) को कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने पैतृक गांव दारेगांव के लिए रवाना हुए थे. इससे पहले मुंबई में महागठबंधन की बैठक होने वाली थी, लेकिन वह इसमें शामिल नहीं हुए. इस बीच ऐसा माना जा रहा था कि महाराष्ट्र की नई सरकार के गठन को लेकर जो फैसले किए जा रहे हैं, वह इससे खुश नहीं हैं.

दो दिन बाद यानी रविवार (1 दिसंबर) को एकनाथ शिंदे फिर वापस आ गए हैं. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि रविवार की शाम तक कुछ बड़े राजनीतिक घटनाक्रम सामने आ सकते हैं और महायुति के सीएम पद को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकती है.

 

 

 

 


Tags:

who-will-become-the-chief-minister-from-mahayuti

इस खबर को शेयर करें


Comments