मल्हार मीडिया ब्यूरो।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में 'संविधान के 75 वर्ष की गौरवशाली यात्रा' पर बहस में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी के दिए गए भाषण पर कांग्रेस और टीएमसी ने निशाना साधा है। कांग्रेस ने जहां पीएम के भाषण में कुछ भी नया न होने की बात कही है, वहीं टीएमसी ने पीएम मोदी पर संकल्पों को लेकर तंज कसा है।
कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को आरोप लगाया कि लोकसभा में संविधान पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कोई नई बात नहीं की और सिर्फ मुख्य विपक्षी दल के खिलाफ आरोप मढ़े हैं। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस ने सदन में इस बात का खुलासा कर दिया है कि यह पूरी सरकार अदाणी समूह के लिए चल रही है।
उनका कहना था, 'प्रधानमंत्री के भाषण में कुछ नया नहीं है। सिर्फ कांग्रेस के खिलाफ आरोप लगाए हैं। हमने कल और आज खुलासा कर दिया कि पूरी सरकार अदाणी के लिए चल रही है। जिस तरह से आरएसएस और हिंदू महासभा ने पहले दिन से संविधान का विरोध किया था, इसका भी खुलासा हुआ है।' इस दौरान केसी वेणुगोपाल ने दावा किया, 'राहुल गांधी के भाषण के समय प्रधानमंत्री अनुपस्थित थे, गृह मंत्री अनुपस्थित थे। या तो वे राहुल गांधी का सामना करने से डरे हुए हैं या फिर वे विपक्ष में विश्वास नहीं करते हैं।'
वहीं पीएम मोदी के बयान पर वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ भी नया या रचनात्मक नहीं कहा। उन्होंने मुझे बिल्कुल बोर कर दिया... मुझे लगा कि वे कुछ नया कहेंगे। उन्होंने 11 खोखले वादों के बारे में बात की। अगर उनमें भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस है, तो उन्हें कम से कम अदाणी पर बहस करनी चाहिए।
वहीं पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस ने भी पीएम मोदी के लोकसभा में दिए भाषण पर निशाना साधा है। तृणमूल कांग्रेस की तरफ से सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अघोषित संकल्प - मणिपुर पर चुप रहना।
गौरतलब है कि लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपातकाल को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शनिवार को लोकसभा में कहा कि विपक्षी दल के माथे से यह कलंक कभी नहीं मिट सकेगा। पीएम मोदी ने सदन में 'संविधान के 75 वर्ष की गौरवशाली यात्रा' पर चर्चा का जवाब देते हुए नेहरू-गांधी परिवार पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि इस परिवार ने हर स्तर पर संविधान को चुनौती दी।
Comments