Breaking News

विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया कांग्रेस में शामिल, मुख्यमंत्री बोले राजनीति का शिकार हो रहे

राजनीति            Sep 06, 2024


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि ये दोनों ही कांग्रेस की राजनीति का शिकार हो रहे हैं.

मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि विनेश फोगाट हरियाणा की बेटी हैं. आज तक से बातचीत में उन्होंने ये बात कही.

मुख्यमंत्री सैनी का ये बयान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने से पहले आया. दोनों ही अब कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. अब ऐसी संभावना है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में दोनों ही पहलवानों को कांग्रेस टिकट देगी. वहीं कांग्रेस में शामिल होने से पहले विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने रेलवे की नौकरी से इस्तीफा भी दे दिया.

कांग्रेस में शामिल होने के बाद पहलवान विनेश फोगाट ने कहा, "बुरे समय पर पता चलता है कि अपना कौन है, बीजेपी को छोड़ कर सभी पार्टियां हमारे साथ थी. एक ऐसी पार्टी में हूं जो महिलाओं के सम्मान के लिए सड़क से लेकर संसद तक लड़ती है. रेसलिंग में मैंने कोशिश की कि मैं बच्चों को इन्सपायर करूं. मैंने ओलंपिक्स में खेला, फाइनल में गई, लेकिन परमात्मा को कुछ और मंजूर था. कई बार कुछ चीजें आपके हाथ में नहीं होती."

 विनेश फोगाट ने आगे कहा, "आज मुझे देश की जनता की सेवा करने का मौका मिला है. जो हमने सामना किया एक खिलाड़ी के रूप में, उन्हें ऐसा सामना न करना पड़े. हमारी लड़ाई आज भी जारी है. कोर्ट में हमारा केस चल रहा है. हम जी जान से मेहनत करेंगे. आपकी बहन आपके साथ है. कोई खड़ी रहे या न रहे, मैं आपके साथ जरूर खड़ी रहूंगी."

कांग्रेस में शामिल होने के बाद पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा, "बीजेपी कह रही है कि हमारा मककसद राजनीति था. हमने बीजेपी को भी आंदोलन में बुलाया था लेकिन आई कांग्रेस. हम मेहनत करेंगे और कांग्रेस को मजबूत करेंगे. ओलंपिक से विनेश बाहर हुई तो देश दुखी था लेकिन कुछ आइटी सेल जश्न मना रहे थे."

 


Tags:

vinesh-phogat bajrang-punia haryana-congress chief-minister-saini join-congress

इस खबर को शेयर करें


Comments