मल्हार मीडिया भोपाल।
कल मध्यप्रदेश विधानसभा में हुए मत विभाजन पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा है कि कांग्रेस ने तो ऐसा काम किया कि रेस आयोजित की, उसमे ख़ुद ही दौड़े और ख़ुद ही जीत गए हमने तो इसमें भाग ही नहीं लिया है।
कांग्रेस ने बच्चों जैसी हरकत की है। ऐसे मुद्दे पर डिविजन करवाया जिस पर सत्ता पक्ष भी साथ था।
जहां तक विस्व्वासमत हासिल करने वाली बात है इसे फ्लोर टेस्ट नहीं कहते अगर अगर ऐसा पहले से तय होता तो हम व्हिप जारी करते।
अब आगे जब मौका आएगा तो हम बता देगे। अब सब एक जुट हैं।
दोनो विधायको की नाराजगी औऱ कांग्रेस के साथ जाने पर कहा, फिलहाल मेरी उनसे कोई बात नहीं हुई है लेकिन हम उनसे बात करेंगे कि आखिर उन्हें क्या आश्वासन मिला है।
आज और कल हुई बैठक पर कहा समय समय पर हम ऐसी बैठक करते रहते हैं, इसमे सदस्यता के साथ कल विधानसभा के घटनाक्रम को लेकर भी चर्चा हुई।
शाह और नड्डा जी से बात होने पर कहा, वरिष्ठ नेताओं की उनसे बात हुई हैं मेरी उनसे अभी कोई बात नहीं हुई है।
Comments