मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश की 15 वीं विधानसभा का पावस सत्र सोमवार 8 जुलाई से शुरू होकर 26 जुलाई तक चलेगा।
15 वीं विधानसभा का यह तीसरा सत्र है और 19 दिवसीय इस सत्र में सदन की 15 बैठकें होनी हैं।
विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के बाद से अब तक कुल 4362 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं।
इसके अलावा ध्यानाकर्षण की 206, स्थगन प्रस्ताव की 23, अशासकीय संकल्प की 22 तथा 47 सूचनाएं शून्यकाल की प्राप्त हुई हैं। साथ ही 6 सूचनाएं शासकीय संकल्पों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं।
Comments