Breaking News

महापौर से बोले भाजपाई पार्षद पति,हम तो निर्दलीय हैं,कहा पाठक और आर्य को नहीं हटाया तो आप को कैसे हटायेंगे

राज्य            Jun 07, 2018


मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश के सागर महापौर अभय दरे का आॅडियो वायरल विवाद पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। जैसे-तैसे एक आॅडियो विवाद से निपटने के बाद अब दूसरा आॅडियो एक पार्षद पति और महापौर का आ गया है। आॅडियो विवादों से लगता ये है कि या तो महापौर को आस्तीन के सांप पालने का शौक है या फिर पहचान नहीं है।

विधानसभा चुनावों के चंद महीनों पहले वायरल होने वाला यह आडियो बता रहा है कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों में आपसी कलह कितनी बढ़ चुकी है।

यह आॅडियो यह बताने के लिए काफी है कि कभी निर्दलीय रहे पार्षद भाजपा में शामिल हो गये थे और अब उनके मन की न हुई तो वे वापस निर्दलिय हो जायेंगे।

पार्षद पति साफ कह रहे हैं हम तो आज भी निर्दलीय हैं।

यानि वे न महापौर के न भाजपा के बस अपने मतलब के हैं।

महापौर का एक ऑडियो वायरल हुआ है,जिसमें महापौर ने विधायक की कार्यशैली पर सवाल उठाए है।

आॅडियो में महापौर कह रहे हैं कि उन्होंने पिछले चार सालो में जितने लोगों को परेशान किया है।
पार्षद पति ने यह भी कहा है कि विधायक ने आप पर यानि महापौर पर लगे आरोपों की बात की थी तो मैंने कहा था कि जब मंत्री संजय पाठक को नहीं अलग किया जिन पर हवाला का आरोप है। मंत्री आर्य को नहीं अलग किया जबकि उन पर मर्डर केस दर्ज है तो फिर आपको कैसे हटा सकते हैं।

महापौर इस आॅडियो में कह रहे हैं कि अब वे मान मनोव्वल में लगे हैं। चार साल लोगो की पीठ में चाकू मारे अब मलहम पट्टी करने में लगे हैं,क्योंकि चुनाव नजदीक है।

विधायक का नाम दोनों ने ही नहीं लिया है लेकिन बताया जा रहा है कि यह बातचीत विधायक शैलेंद्र जैन को लेकर की जा रही है।

दरअसल महापौर और विधायक में कई मुद्दों पर बनती नहीं है।

कल्पना पटेल चंद्रशेखर वार्ड से पार्षद हैं।


आॅडियो मल्हार मीडिया के पास सुरक्षित है


Tags:

ias-transfers-in-madhya-pradesh

इस खबर को शेयर करें


Comments