Breaking News

फाइनल में जगह बनाने से चूके अमन सहरावत

स्पोर्टस            Aug 08, 2024


मल्हार मीडिया डेस्क।

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के अमन सहरावत रेसलिंग के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे. अमन को सेमीफाइनल में जापान के रेसलर के हाथों सिर्फ 1 मिनट 14 सेकंड में ही हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही फाइनल में पहुंचने की उनकी उम्मीद धूमिल हो गई. हालांकि इसके बावजूद अमन के पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका बरकरार है.

फाइनल में अमन की टक्कर इस कैटेगरी में वर्ल्ड नंबर-1 रेसलर जापान के रेइ हिगुची से थी, जिन्होंने बिना एक भी पॉइंट गंवाए अमन को हराते हुए दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई.

अमन ने अपने शुरुआती राउंड के मुकाबलों में बेहतरी प्रदर्शन किया था और 3 बार के वर्ल्ड चैंपियन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे थे. सेमीफाइनल में उनकी सबसे मुश्किल परीक्षा थी और इसे पार करना उनके लिए असंभव साबित हुआ. जापान के हिगुची ने उन्हें बिना वक्त गंवाए 10-0 से हरा दिया. हिगुची ने इस कैटेगरी में रियो ओलंपिक 2016 का सिल्वर मेडल जीता था. साथ ही पिछले साल ही उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप का सिल्वर भी जीता था.

सेमीफाइनल से पहले जबरदस्त प्रदर्शन

इस हार के बाद भी रवि के पास ओलंपिक से मेडल जीतकर लौटने का मौका है. अमन अब शुक्रवार 9 अगस्त को ब्रॉन्ज मेडल के लिए दावा ठोकेंगे. वहां उनका सामना प्यूर्टो रिको के रेसलर डारियन क्रूज से होगा. हरियाणा के झज्जर जिले से आने वाले 21 साल के अमन सहरावत का ये पहला ओलंपिक है और अपने डेब्यू में ही इस युवा रेसलर ने दबदबे वाला प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.

उन्होंने दोनों ही बाउट ‘टेक्निकल सुपीरियॉरिटी'(10-0) से जीते. सबसे पहले उन्होंने नॉर्थ मेसेडोनिया के व्लादिमिर इगोरोव को 3 मिनट 59 सेकंड में 10-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. इसके बाद अमन ने क्वार्टर फाइनल में अल्बानिया के जेलिमखान अबाकरोव को तो और भी बुरी तरह हराया. अमन ने उन्हें 3.56 मिनट में 12-0 से धूल चटा दी और सेमीफाइनल में जगह बनाई.

रवि की जगह मिला था मौका

अमन सहरावत का पेरिस ओलंपिक तक पहुंचने का सफर ही बेहद दमदार था क्योंकि उन्होंने नेशनल ट्रायल्स दिग्गज पहलवान रवि दहिया को पीछे छोड़ते हुए यहां तक पहुंचे थे. फिर उन्होंने क्वालिफायर्स में पेरिस ओलंपिक का टिकट कटाया था. रवि दहिया ने ही टोक्यो ओलंपिक में इस कैटेगरी के फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रचा था और फिर सिल्वर मेडल जीतकर लौटे थे.

 


Tags:

paris-olympic-2024 aman-sehrawat-missed-final-place

इस खबर को शेयर करें


Comments