मल्हार मीडिया डेस्क।
भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर लिया है. उन्होंने मैच के पहले दिन अपने टेस्ट करियर का छठा शतक लगाया और अब भी नाबाद क्रीज पर डटे हुए हैं. उन्होंने असल में वर्ल्ड रिकॉर्ड बैटिंग में नहीं बल्कि एक ऑल राउंडर के तौर पर बनाया है. बताते चलें कि अश्विन अपने करियर में 6 शतकों के अलावा 16 फिफ्टी भी लगा चुके हैं.
रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में एक बल्लेबाज के रूप में 20 मौकों पर 50 या उससे अधिक स्कोर करने और साथ ही गेंदबाजी में 30 से अधिक 5-विकेट हॉल लेने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. अब तक 147 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक ऐसा नहीं हुआ था, इसलिए अश्विन एकसाथ ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ मैच, अश्विन के टेस्ट करियर का 101वां मुकाबला है. उन्होंने बैटिंग में 3,400 से अधिक रन बनाए हैं और इस दौरान 6 सेंचुरी लगाने के अलावा 14 अर्धशतक भी ठोक चुके हैं. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने टेस्ट मैचों में 36 से अधिक मौकों पर किसी एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट चटकाए हैं.
अश्विन के आंकड़े इसलिए भी दिलचस्प बन जाते हैं क्योंकि उन्होंने अपने 4 शतक आठवें नंबर या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए हैं. अब तक आठ या उससे निचले क्रम पर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी के नाम है. उन्होंने इन क्रमों पर बैटिंग करते हुए 5 शतक अगाए थे.
रविचंद्रन अश्विन तमिलनाडु से आते हैं और अपने होम ग्राउंड पर उनका बल्लेबाजी रिकॉर्ड भी बहुत शानदार है. वो अब तक चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 5 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में 331 रन बना चुके हैं, जिनमें उनका औसत 55 से भी अधिक है. दूसरी ओर गेंदबाजी पर गौर करें तो चेन्नई के स्टेडियम में 'प्रोफेसर' अश्विन अब तक 30 से अधिक विकेट झटक चुके हैं.
Comments