Breaking News

बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब बोले, सुरक्षा का आश्वासन मिले तभी यात्रा संभव

स्पोर्टस            Sep 30, 2024


मल्हार मीडिया डेस्क।

बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को घर में अपना अंतिम टेस्ट मैच खेलने के लिए सुरक्षा मांगने से पहले अपना राजनीतिक रुख साफ करने के लिए कहा गया है।

शाकिब ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले संन्यास की घोषणा की थी और कहा था कि वह ढाका में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलना चाहते हैं। हालांकि, हत्या के एक मामले की एफआईआर में उनका नाम था।

उन्होंने कहा था कि वह सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा का आश्वासन दिए बिना बांग्लादेश की यात्रा नहीं कर सकते। बांग्लादेश के युवा और खेल सलाहकार आसिफ महमूद ने शाकिब के आग्रह पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि उन्हें किसी अन्य क्रिकेटर जैसी सुरक्षा मिलेगी।

हालांकि, उन्होंने कहा कि पूर्व राजनेता के रूप में शाकिब की भूमिका को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

महमूद ने कानून मंत्रालय में एक ब्रीफिंग के दौरान संवाददाताओं से कहा, 'बीसीबी ने इस मुद्दे पर ध्यान दिया और राज्य अपने प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा देने के लिए बाध्य है। हम निश्चित रूप से ऐसा करेंगे।

ऐसे में आपको याद रखना होगा कि शाकिब अल हसन की दो पहचान हैं- क्रिकेटर और राजनेता।

उन्होंने अवामी लीग के पैनल से आम चुनावों में हिस्सा लिया था। उनकी दोनों पहचान को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया है। अब हम शाकिब को उतनी ही सुरक्षा देंगे जितनी एक खिलाड़ी को मिलती है। यह हमारी जिम्मेदारी है और अगर वह देश में आते हैं तो हम उन्हें सुरक्षा देंगे।'

महमूद ने कहा, 'लेकिन अगर आम लोगों में उनकी राजनीतिक पहचान के कारण उनके प्रति नाराजगी है, उदाहरण के लिए, मेरी सुरक्षा के लिए मेरे पास पांच पुलिस कांस्टेबल और एक गनमैन है और अगर 16 करोड़ में से 10 करोड़ लोग गुस्से में हैं तो क्या वे, पांच या छह लोग, मेरी रक्षा कर सकते हैं? इसलिए, अगर लोग मुझसे नाराज हैं, तो मुझे अपने शब्दों से इसे कम करना होगा। मुझे लगता है कि उन्हें अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और अपने राजनीतिक दृष्टिकोण के बारे में बात करनी चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'मशरफे मुर्तजा पहले ही अपनी स्थिति के बारे में बात कर चुके हैं। इसलिए, यदि शाकिब लोगों से बचने के लिए सुरक्षा मांग रहे हैं, तो कोई भी किसी को सुरक्षा नहीं दे सकता है। यहां तक कि शेख हसीना को भी वह सुरक्षा नहीं दी जा सकी और उन्हें भागना पड़ा। इसलिए शाकिब को अपना राजनीतिक रुख स्पष्ट करना होगा।'

 


Tags:

bangladeshi-all-rounder-shakib-al-hasan bharat-bangladesh-match security-issue

इस खबर को शेयर करें


Comments