मल्हार मीडिया डेस्क।
भारत की स्टार जिम्नास्ट दीपा कर्माकर ने एक हैरान करने वाला फैसला लिया है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए सोमवार को अपने शानदार करियर को अलविदा कह दिया। ओलंपिक में भाग लेने वाली देश की पहली महिला जिम्नास्ट 31 वर्षीय दीपा वॉल्ट स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहीं थीं। वह ओलंपिक पदक सिर्फ 0.15 अंक से चूक गई थीं। उनका प्रदर्शन हैरान करने वाला था। उन्होंने प्रोडुनोवा करते हुए हर किसी को सरप्राइज कर दिया था।
दीपा ने अपने बयान में कहा- काफी सोच-विचार और चिंतन के बाद मैंने प्रोफेशनल जिम्नास्टिक से संन्यास लेने का फैसला किया है। यह कोई आसान फैसला नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि यह सही समय है।
जब से मैं याद कर सकती हूं जिम्नास्टिक मेरे जीवन का सबसे अहम हिस्सा रहा है। मैंने हर पल को खूब जिया है। मैं हर पल के लिए आभारी हूं।
उन्होंने अपने बयान में कहा- मुझे वो पांच साल की दीपा याद आती है, जिसको बोला था कि उसके फ्लैट फीट के कारण से वो कभी जिम्नास्ट नहीं बन सकता। आज मुझे अपनी उपलब्धियों को देख कर बहुत गर्व होता है।
भारत को विश्व मंच पर प्रतिनिधित्व करना और पदक जीतना, और सबसे खास, रियो ओलंपिक में प्रोडुनोवा वॉल्ट प्रदर्शन करना, मेरे करियर का सबसे यादगार पल रहा है। आज मुझे दीपा को देखकर बहुत खुशी होती है क्योंकि उसने सपने देखने की हिम्मत रखी है।
अपनी आखिरी जीत को याद करते हुए कहा- मेरी आखिरी जीत एशियन जिम्नास्टिक चैंपियनशिप ताशकंद, एक टर्निंग पॉइंट था, क्योंकि तब तक मुझे लगा कि मैं अपनी बॉडी को और पुश कर सकती हूं, लेकिन कभी-कभी हमारी बॉडी हमें बताती है कि अब आराम का समय आ गया है, लेकिन दिल अभी भी नहीं मानता मैं अपने कोच बिश्वेश्वर नंदी सर और सोमा मैम को धन्यवाद कहना चाहती हूं, जिनको मुझे पिछले 25 साल से गाइड किया और मेरी सबसे बड़ी ताकत बनी।
Comments