Breaking News

टेस्ट मैच में भारत ने रचा इतिहास, एक दिन में बने 470 रन

स्पोर्टस            Oct 18, 2024


मल्हार मीडिया डेस्क।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट अब काफी रोचक दौर में पहुंच गया है। अब तक तीन दिन हो चुके हैं, लेकिन मैच दो ही दिन हो पाया है, क्योंकि पहले पूरे दिन बारिश के कारण एक भी बॉल नहीं डाली गई थी। एक वक्त टीम इंडिया बैकफुट पर नजर आ रही थी, लेकिन इसके बाद जब भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाजी आई तो वापसी हुई। पहले रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने सधी हुई शुरुआत दी। इसके बाद मोर्चा संभाला सरफराज खान और विराट कोहली। मैच के बारे में हम आपको आगे इस खबर में बताएंगे, लेकिन खास बात ये है कि बेंगलुरु में जो आज हुआ, वो इससे पहले कभी नहीं हुआ था। मतलब भारतीय सरजमीं पर इतिहास रचा गया है।

बात सबसे पहले उस रिकॉर्ड की, जो भारत में पहली बार हुआ है। दरअसल भारत में जब से टेस्ट मैच की शुरुआत हुई है, एक दिन में सबसे ज्यादा रन बने हैं 470। आज इतने रन तो नहीं बने, लेकिन दूसरे नंबर के रन जरूर बन गए हैं। लेकिन कीर्तिमान ये बना है कि जब साल 2009 में भारत बनाम श्रीलंका मैच में 470 रन बने थे, तब ये टेस्ट का दूसरा दिन था। लेकिन आज बेंगलुरु में भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट में जो 453 रन बने हैं, वो टेस्ट के तीसरे दिन बने हैं। यानी भारत में तीसरे दिन का सबसे बड़ा स्कोर यही हो गया है। इसमें भारत और न्यूजीलैंड दोनों का ही योगदान है।

कानपुर का भी रिकॉर्ड कुछ ही दिन में टूट गया

इससे पहले अभी हाल ही में जब कानपुर में टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेल रही थी, तब भारत और बांग्लादेश ने मिलकर 437 रन बना दिए थे। ये सब कुछ मैच के चौथे दिन हुआ था। अब वो कीर्तिमान भी टूट गया है। यानी भारत में बैक टू बैक दो ही मैचों में नए कीर्तिमान रचे गए हैं। अब अगर आप ये जानना चाहें कि इससे पहले भारत में टेस्ट के तीसरे दिन सबसे बड़ा स्कोर कब और क्या बना था, तो वे भी आपको बताए देते हैं। साल 2013 में मैच के तीसरे दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहली में खेले गए मैच में 418 रन बने थे। इस तरह से तीसरे दिन का सबसे बड़े स्कोर का करीब 11 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूट गया है।

विराट कोहली के आउट होने से टीम इंडिया को लगा झटका

अब अगर मैच की बात की जाए तो टीम इंडिया ने अच्छी वापसी की थी। लेकिन दिन के खेल की आखिरी बॉल पर विराट कोहली के आउट होने से सारा खेल ही बिगड़ गया। भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 231 रन बना चुकी थी, इसी बीच दिन की आखिरी बॉल लेकर आए ग्लेन फिलिप्स ने कोहली आउट कर दिया। इससे टीम इंडिया की मैच जीतने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। कोहली ने 102 बॉल पर 70 रन की बेहतरीन पारी खेली। हालांकि अभी सरफराज खान 70 रन बनाकर नाबाद हैं। इसके बाद अभी केएल राहुल और ऋषभ पंत को बल्लेबाजी के लिए आना है। वहीं रवींद्र जडेजा और अश्विन भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। देखना होगा कि टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन बचे हुए दो दिन करती है।

 


Tags:

india-created-history-in-test-match 470-runs-scored-in-one-day

इस खबर को शेयर करें


Comments