Breaking News

महिला एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को हराया

स्पोर्टस            Jul 19, 2024


मल्हार मीडिया डेस्क।

महिला एशिया कप 2024 में डिफेंडिंग चैंपियन भारतन ने जीत के साथ आगाज किया है। पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से मात दी। दोनों के बीच दांबुला के क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला गया।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में मात्र 108 रन बनाकर सिमट गई। पाकिस्तान की भारतीय गेंदबाजी के आगे पूरी तरह से बिखर गई।

पूजा वस्त्राकर ने दो ओवर में दो विकेट लेकर पाकिस्तान को शुरुआती झटके दिए। इसके बाद स्पिनर दीप्ति शर्मा और श्रेयंका पाटिल ने मिडिल ऑर्डर को झकझोर कर रख दिया।

पाकिस्तान की तरफ से सिदरा अमीन ने सर्वाधिक 25 रन की पारी खेली। तुबा और फतिमा ने 22-22 रन का योगदान दिया। दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट हासिल किए। पूजा, रेणुका और श्रेयंका पाटिल को दो-दो विकेट मिले।

महिला एशिया कप 2024 में भारतीय और पाकिस्तान महिला टीम 14 बार आमने-सामने हो चुकी है। भारत ने 11 बार पाकिस्तान को पटखनी दी है तो वहीं, पाकिस्तान को सिर्फ तीन ही बार जीत नसीब हुई है। 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारतीय महिला टीम की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह।

पाकिस्तान महिला टीम की प्लेइंग इलेवन: सिदरा अमीन, गुल फिरोजा, मुनीबा अली (विकेटकीपर), निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज, इरम जावेद, फातिमा सना, तुबा हसन, सादिया इकबाल, नशरा संधू, सैयदा अरूब शाह।

 


Tags:

women-asia-cup-women-2024

इस खबर को शेयर करें


Comments