Breaking News

पेरिस पैरालंपिक में भारत को मिला 25वां मेडल

स्पोर्टस            Sep 05, 2024


मल्हार मीडिया डेस्क।

पैरालम्पिक-2024 का आयोजन 28 अगस्त से 8 सितम्बर तक पेरिस, फ्रांस में किया जा रहा है। कपिल परमार मध्यप्रदेश राज्य जूडो अकादमी के बोर्डिंग स्कीम के खिलाड़ी हैं। कपिल ने अपने पहले पैरालम्पिक में काँस्य पदक जीता। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री  विश्वास कैलाश सारंग ने कपिल की सराहना करते हुए शुभकामनाएँ दी हैं।

कपिल का मैच ब्राजील के खिलाड़ी एलिल्टन डी ओलीवेरिया के विरुद्ध होगा। कपिल मुख्यत: सीहोर के निवासी हैं। वर्ष 2009-10 में करेंट लगने से उनकी आँखों की रोशनी चली गई थी। कपिल 80 प्रतिशत ब्लाइंड हैं। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में जूडो खेलना प्रारंभ किया। कपिल अब तक 17 अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने अब तक 8 स्वर्ण पदक सहित कुल 13 अंतर्राष्ट्रीय पदक अर्जित किये हैं।

पेरिस में चल रहे पैरालिंपिक 2024 में के आठवें दिन भारत ने अपना 25वां पदक जीत लिया. भारत के लिए यह पदक जूडो के 60 किग्रा भार वर्ग में कपिल परमार ने जीता. वह खेलों के इतिहास में जूडो में पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.

कपिल ने तीसरे स्थान के लिए खेले गए प्ले-ऑफ मुकाबले में ब्राजील के एलिएल्टन डि ओलिवेरिया को आसानी से पटखनी देकर भारत के आंकड़े पच्चीस कर दिया. फिलहाल भारत 5 स्वर्ण, 9 रजत और 11 कांस्य सहित कुल मिलाकर 25 पदकों के साथ टेली में 14वें नंबर पर है.

 वहीं, तीरंदाजी की मिक्स्ड कैटेगिरी में पहले सेमीफाइनल में मुकाबला हारने के बाद भारत की हरविंदर सिंह और पूजा की जोड़ी कांस्य पदक का मुकाबला हार कर चौथे नंबर पर रही. उसे स्लोवानिया के जिवा लैवरिंच और डिजेन फैबसिक के हाथों में 4-5 (33-30, 29-24, 38-33, 29-24, 17-19 ) से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले दोनों को  सेमीफाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा. उन्हें इटली के एलिसाबेटा मिजनो और स्टीफानो ट्राविसनी से 2-6 से हार का सामना करना पड़ा, अब भारतीय जोड़ी कांस्य पदक के लिए खेलेगी.

 महिलाओं की 100 मी. टी12 फाइनल रेस में भारत की सिमरन चौथे नंबर पर रहीं और कांस्य पदक से चूक गईं. उन्होंने 12.131 सेकेंड का समय निकाला. और वह कांस्य जीतने वालीं जर्मन एथलीट से 0.05 सेकेंड पीछे रहीं. डुरंड एलियास ने 11.81 सेकेंड का साथ स्वर्ण पदक जीता. इससे पहले सिमरन ने महिलाओं की 100 मी. टी12 रेस के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था.. सिमरन सेमीफाइनल में 12.33 सेकेंड के साथ दूसरे नंबर पर रहीं.

 


Tags:

paris-paralympics-2024 judo-plyer-kapil-parmar india-won-25th-medal

इस खबर को शेयर करें


Comments