मल्हार मीडिया डेस्क।
भारतीय क्रिकेट टीम ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 में बांग्लादेश को 86 रन से हराया।
यह टी20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश के खिलाफ भारत की रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 221 रन बनाए। नीतिश रेड्डी और रिंकू सिंह ने अर्धशतक लगाया।
जवाब में बांग्लादेश टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना सकी।
भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 अक्टूबर को अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।
इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जोकि इतना खास नहीं रहा।
भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रिंकू सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी ने उनकी जमकर धुनाई की। खासकर 10वें ओवर में मिलकर दोनों ने 24 रन ठोके।
दोनों ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया। आइये एक बार नजर डालते हैं कि 10वें ओवर में क्या-क्या हुआ।
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम की पारी का 10वां ओवर बांग्लादेश की तरफ से स्पिनर राशिद हुसैन डाल रहे थे। स्ट्राइक पर रिंकू सिंह थे, उन्होंने ओवर की शुरुआत ही चौके के साथ की।
इसके बाद लेग बाय के चलते एक रन मिला और रिंकू ने दूसरी गेंद पर स्ट्राइक रोटेट कर ली।
ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर नीतीश कुमार रेड्डी ने दो गगनचुंबी छक्के लगाए।
पहला सिक्स उन्होंने गेंदबाज के सिर के ऊपर से मारा। फिर दूसरा सिक्स उन्होंने डीप मिडविकेट के ऊपर से मारा।
इसके बाद ओवर की पांचवीं बॉल पर नीतीश ने सिंगल लिया। वहीं छठी गेंद पर रिंकू ने भी गजब का छक्का लगाया। इस तरह दोनों ने मिलकर एक ओवर में 24 रन कूटे।
जब रिंकू सिंह बल्लेबाजी करने के लिए उतरे तो भारत का स्कोर 3 विकेट पर 41 रन था। इसके बाद उन्होंने नीतीश का साथ दिया और बांग्लादेश की धज्जियां उड़ा दी।
दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी हुई। नीतीश ने 34 गेंदों में 74 रन ठोके तो रिंकू ने 29 में 53 रन।
रेड्डी ने 217 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 4 चौके और 7 छक्के लगाए। वहीं रिंकू ने अपनी पारी में 182 के स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 3 छक्के ठोके।
Comments