Breaking News

पेरिस पैरालंपिक में भारत ने पांचवां मेडल जीता

स्पोर्टस            Aug 31, 2024


मल्हार मीडिया डेस्क।

भारत ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में 5वां मेडल जीत लिया है। इवेंट के दूसरे दिन भारत के खाते में चार मेडल आए थे। अब तीसरे दिन भारत के खाते में एक और मेडल आ गया है। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 इवेंट में भारत के लिए रुबीना फ्रांसिस ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

इस इवेंट में ईरान की सारेह जावनमर्दी ने गोल्ड जबकि तुर्की की आयसेल ओजगान ने सिल्वर मेडल जीता।

इससे पहले अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल ने 10 मीटर राइफल इवेंट में मेडल जीता था। अवनि ने गोल्ड जबकि मोना ने ब्रॉन्ज जीता था। पुरुषों की पिस्टल शूटिंग में मनीष नरवाल ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। वहीं भारत को एक मेडल एथलेटिक्स में मिला। प्रीति पाल ने 100 मीटर रेस में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया था। क्वालिफिकेशन राउंड में रुबीना फ्रांसिस छठे नंबर पर रहीं। उन्होंने 556 पॉइंट हासिल किए थे।

रुबीना क्वालिफिकेशन राउंड में अच्छी शुरुआत पाने में असफल रहीं क्योंकि उन्होंने शुरुआती दो सीरीज में लगातार 90 का स्कोर बनाया। इसकी वजह से वह टॉप-8 से बाहर चल रही थीं] फिर मजबूती से वापसी की और तीसरी सीरीज में सुधार करते हुए 95 और उसके बाद क्रमश: 92, 95 और 94 का स्कोर हासिल किया, जिससे उसका कुल स्कोर 556-हो गया और उसने फाइनल में जगह पक्की कर ली।

फाइनल में रुबीना आखिरी राउंड से पहले दूसरे नंबर पर चल रही थीं। लेकिन फिर 9.2 और 8.9 का पॉइंट ही हासिल कर पाई। तुर्की की आयसेल ने 10.1 और 10.4 का स्कोर बनाकर दूसरा स्थान हासिल कर लिया।

 


Tags:

paris-paralympics-2024 avni-lekhra 10-meter-air-pistol rubina-francis indian-won-5th-medal

इस खबर को शेयर करें


Comments