मल्हार मीडिया डेस्क।
पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम का सेमीफाइनल का वह मुकाबला आ गया है, जिसका हर किसी को इंतजार है. भारत और जर्मनी की टीमें कुछ देर बाद फाइनल के दो-दो हाथ करेंगी. भारत की टीम ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची है. जर्मनी ने अर्जेंटीना को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है.
भारतीय टीम ने मैच का पहला अटैक किया. भारतीय टीम पहले ही मिनट में जर्मनी के डी में पहुंची. लॉन्ग कॉर्नर बनाया. 30 सेकंड बाद एक बार फिर भारत का हमला. दूसरे ही मिनट में पेनाल्टी कॉनर बना लिया है भारत ने. हरमनप्रीत सिंह का शॉट जर्मन गोलकीपर के पैड से टकराया. भारत ने एक मिनट बाद ही फिर से पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया. इस बार भी गोल नहीं हुआ.
भारत ने पहला गोल कर दिया है. सेमीफाइनल में 1-0 की अहम बढ़त बना ली है. भारत ने मैच के 8 मिनट में 7 पेनाल्टी कॉर्नर बनाए.
पहले क्वार्टर के सातवें मिनट में भारत को तीसरा पेनाल्टी कॉर्नर मिल गया है. हरमनप्रीत सिंह का शॉट जर्मन डिफेंडर लगा और भारत को री पेनाल्टी कॉर्नर लेने को कहा गया. एक बार फिर वही कहानी भारत को फिर से री पेनाल्टी कॉर्नर मिला है. जर्मन रशर ने
पेरिस ओलंपिक में हॉकी का पहला सेमीफाइनल मैच नीदरलैंड और स्पेन बीच खेला गया. इस मुकाबले में नीदरलैंड ने शानदार जीत दर्ज की. इस तरह वे फाइनल में पहुंच गए. उन्होंने अब एक मेडल तो पक्का कर लिया है.
नीदरलैंड ने खेल के दौरान कुल 4 गोल दागे. वहीं स्पेन एक भी गोल नहीं कर सका. फाइनल में अब नीदरलैंड का सामना जर्मनी और भारत के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम से होगा.
नीदरलैंड के लिए पहला गोल जिप जैन्सन ने किया. जैन्सन ने पेनाल्टी कॉर्नर की मदद से पहला गोल दागा. पहले दौर तक नीदरलैंड एक ही गोल सका था.
दूसरे दौर में थिरी ब्रिंकमैन ने नीदरलैंड के लिए दूसरा गोल किया. यहां से स्पेन का हौसला टूटता हुआ दिखाई दिया. नीदरलैंड के लिए तीसरा गोल थिज्स वान डैम ने किया.
आखिरी के 15 मिनट में नीदरलैंड ने एक और गोल किया. डूके टेलगेनकैंप ने टीम के लिए चौथा गोल किया. इस तरह नीदरलैंड 4-0 से जीत गया.
आज 6 जुलाई को 10:30 बजे दूसरे सेमीफाइनल मैच में जर्मनी और भारत का आमना सामना होगा. जो टीम यहां जीतेगी. वह फाइनल में जगह बना लेगी.
अगर भारत जर्मनी को हरा देता है तो वह फाइनल में प्रवेश कर जाएगा. अगर भारत फाइनल में एंट्री कर लेता है तो उनका सामना गोल्ड मेडल मैच के लिए नीदरलैंड से होगा.
अब देखना यह होगा कि फाइनल में भारतीय टीम जगह बना पाती है या फिर नहीं.
Comments