प्रतिका स्मृति के शतका के साथ भारतीय महिला टीम का वनडे में सबसे बड़ा स्कोर

स्पोर्टस            Jan 15, 2025


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा ओपनर प्रतिका रावल इनदिनों चर्चा में हैं. प्रतिका ने आयरलैंड के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलकर भारत को बड़े स्कोर पर पहुंचाया.

भारतीय टीम ने राजकोट वनडे में आयरलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया.

साइकोलॉजी की स्टूडेंट प्रतिका पढ़ाई के साथ साथ क्रिकेट में भी टॉप क्लास प्रदर्शन कर रही हैं. उन्होंने कप्तान स्मृति मंधाना के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 233 रन की साझेदारी कर भारत को बड़े स्कोर पर पहुंचाया.

दाएं हाथ की बल्लेबाज प्रतिका ने पिछले महीने विंडीज के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा. वह भारत के लिए महिला वनडे खेलने वाली 150वीं खिलाड़ी हैं.

प्रतिका रावल ने 129 गेंदों पर 154 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 20 चौके और एक छक्का निकला. प्रतिका और कप्तान स्मृति मंधाना की 135 रन के दम पर भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 435 रन बनाए.

भारतीय महिला टीम का वनडे में उसका सबसे बड़ा स्कोर है. विकेटकीपर ऋचा घोष ने 42 गेंदों पर 59 रन बनाए. भारत ने इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ ही अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया था जो 370 रन था.

टीम इंडिया ने 12 जनवरी को राजकोट में ही यह स्कोर खड़ा किया था.अब टीम इंडिया ने अपने इस स्कोर को तोड़ दिया है.

 


Tags:

smriti-mandhana pratika-rawal indian-womens-teams-biggest-score-in-one-day

इस खबर को शेयर करें


Comments