मल्हार मीडिया डेस्क।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने जीत के साथ आगाज किया है. 229 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 45.3 ओवर्स में चार विकेट गंवाकर हासिल किया.
दुबई में खेले गए इस मुक़ाबले में भारत के लिए जीत के हीरो शुभमन गिल और मोहम्मद शमी रहे. गिल ने 125 गेंद 100 रन बनाए. उनकी पारी में 9 चौके और दो छक्के शामिल रहे.
वहीं इससे पहले शमी ने पांच विकेट हासिल करते हुए बांग्लादेश की पारी को 228 रन पर ही रोकने में अहम भूमिका निभाई.
228 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. रोहित शर्मा हालांकि 36 गेंद में 41 रन बनाकर आउट हो गए.
भारत ने 30.1 ओवर में 144 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे. लेकिन केएल राहुल ने 41 रन की नाबाद पारी खेलकर गिल के साथ टीम को जीत तक पहुंचा दिया.
इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. बांग्लादेश ने 35 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे.लेकिन तौहीद और जेकर के बीच छठे विकेट के लिए 154 रन की साझेदारी हुई. जेकर ने 68 रन बनाए और तौहीद 100 रन की पारी खेली.
हालांकि बांग्लादेश की पूरी टीम 49.4 ओवर में 228 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. शमी ने 5 विकेट लिए, जबकि हर्षित को तीन और अक्षर को दो विकेट हासिल हुए.
Comments