ओम प्रकाश।
इंग्लिश क्रिकेटर मोईन अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. खेल पत्रकार उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के प्रदर्शन के बारे में लिख रहे हैं. किसी भी खिलाड़ी के इंटरनेशनल करियर के बारे में लिखना आसान है.
क्योंकि नॉर्मल आंकड़े आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं. लेकिन जब फ्रेंचाइजी आंकड़ों को निकालना होता हो ज्यादा खोजबीन करनी पड़ती है. जो लोग आंकड़े खोजने में माहिर है उनके लिए यह काम आसान है. जो इसमें माहिर नहीं हैं उनके लिए मुश्किल आती है. मैंने अपने मीडिया करियर में ऐसे तमाम खेल पत्रकार देखे हैं जो आंकड़ों की खोजबीन में कच्चे हैं.
अब मोईन अली से संबंधित आंकड़ों को ही ले लीजिए. एक नामी मीडिया हाउस जिसकी खुद की अलग खेल वेबसाइट है, यूट्यूब चैनल हैं. उसके यहां के एक खेल पत्रकार ने लिखा, 'मोईन अली ने 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ज्वाइन की, तबसे वह सीएसके में हैं.
एकाध जगह और मैंने ऐसा ही लिखा देखा. देखिए, ये जो जानकारी आप दे रहे हैं वो गलत है. मोईन अली ने 2018 में आईपीएल में सबसे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए डेब्यू किया. वह आरसीबी के लिए तीन सीजन यानी 2018, 2019 और 2020 तक खेले. मोईन ने आरसीबी के लिए 19 मैच खेले जिनकी 17 इनिंग्स में बैटिंग की
इसके बाद 2021 में मोईन ने सीएसके का दामन थाम लिया. वह 2021 से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. वह सीएसके के लिए 48 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 40 इनिंग्स में बैटिंग की है. मोईन अली ने आईपीएल में ओवर ऑल 67 मैच खेले हैं, जिनमें 1162 रन बनाए हैं. वहीं अलग-अलग टीमों की बात की जाए तो मोईन ने आरसीबी के लिए 19 मैचों में 309 और सीएसके के लिए 48 मैचों में 853 रन बनाए हैं. गलत लिखने वालों को बस यही बताना था.
लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार हैं।
Comments