मल्हार मीडिया भोपाल।
24वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता की ओवर ऑल कयाकिंग चैम्पियनशिप आईटीबीपी, केनोईंग चैम्पियनशिप बीएसएफ और रोईंग चैम्पियनशिप सीआरपीएफ ने जीत ली है। कयाकिंग में बीएसएफ की टीम, केनोईंग में उत्तरप्रदेश पुलिस एवं रोईंग में असम राईफल पुलिस की टीम रनर अप रही। पांच दिवसीय इस प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को सायंकाल राज्यपाल माननीय मंगूभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण तथा सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा, अपर मुख्य सचिव गृह जे.एन.कंसोटिया, अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्टस प्रतियोगिता के अध्यक्ष एवं विशेष पुलिस महानिदेशक विजय कटारिया, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसएएफ राकेश गुप्ता व ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की प्रतिनिधि एवं ज्वाईंट डायरेक्टर आईबी शशि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक खेल रवि कुमार गुप्ता तथा अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्टस प्रतियोगिता की सचिव कृष्णावेणी देसावतु मौजूद थी।
कयाकिंग के-2 व केनोईंग सी-2 के 200 मीटर प्रतिस्पर्धा के फायनल मुकाबले हुए। उन्होंने पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं टीमों को क्रमश: गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मैडल प्रदान किए। उन्होंने कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की और ध्वज डीजीपी को सौंपा।
कयाकिंग में आईटीबीपी का दबदबा रहा।
आईटीबीपी ने 09 गोल्ड, 04 सिल्वर व 01 ब्रॉन्ज मैडल सहित कुल 14 मैडल अपने नाम कर चैम्पियनशिप जीत ली। कयाकिंग की रनरअप बीएसएफ की टीम रही। बीएसएफ ने 03 गोल्ड व 08 सिल्वर और 06 ब्रॉन्ज मिलाकर 17 मैडल अपने नाम किए।
केनोईंग की चैम्पियनशिप पर बीएसएफ ने अपना कब्जा जमाया।
बीएसएफ ने 09 गोल्ड, 03 सिल्वर व 03 ब्रॉन्ज सहित कुल 15 पदक जीते। केनोईंग की रनरअप उत्तरप्रदेश पुलिस रही जिसने 02 गोल्ड, 04 सिल्वर व 01 ब्रॉन्ज सहित 07 मैडल अपने नाम किए।
रोईंग चैम्पियनशिप पर 04 गोल्ड, 02 सिल्वर व 01 ब्रॉन्ज सहित कुल 07 पदक हासिल कर सीआरपीएफ ने कब्जा जमाया। रोईंग की रनरअप असम राईफल पुलिस रही, जिसने 03 गोल्ड, 02 सिल्वर व 01 ब्रॉन्ज सहित 06 मैडल अपने नाम किए।
कयाकिंग के पदक इन्होंने अपने नाम किए
कयाकिंग 200 मीटर एकल प्रतिस्पर्धा में आईटीबीपी के प्रभात कुमार ने गोल्ड मैडल जीता। सिल्वर मैडल (समय 00:39.701) एसएसबी के श्री बिजले सुरज और ब्रॉन्ज मैडल (समय 00:40.238) सीआरपीएफ के उदित कुमार ने जीता है। कयाकिंग की 200 मीटर युगल स्पर्धा में आईटीबीपी के गोल्ड पर कब्जा जमाया। इस प्रतिस्पर्धा में सिल्वर मैडल बीएसएफ. एवं ब्रॉन्ज मैडल एसएसबी ने जीता।
कयाकिंग की 200 मीटर के-4 प्रतिस्पर्धा के गोल्ड मेडल पर एएसबी टीम ने कब्जा जमाया। इस प्रतिस्पर्धा का सिल्वर मेडल बीएसएफ ने जीता। ब्रॉन्ज मेडल पर आईटीबीपी ने कब्जा जमाया।
इसी प्रकार महिला कयाकिंग 200 मीटर एकल प्रतिस्पर्धा में आईटीबीपी की सोनिया देवी ने गोल्ड जीता। सिल्वर मेडल बीएसएफ की बिदिया देवी और ब्रॉन्ज मेडल पंजाब की रविन्द्रजित कौर ने जीता है। कयाकिंग की 200 मीटर स्पर्धा में आईटीबीपी ने गोल्ड, बीएसएफ ने सिल्वर तथा ब्रॉन्ज सीआरपीएफ ने जीता। कयाकिंग की 200 मीटर के-4 प्रतिस्पर्धा में आईटीबीपी ने गोल्ड, एसएसबी ने सिल्वर तथा बीएसएफ ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया
इन टीमों ने जीते केनोईंग के पदक
केनोईंग की 200 मीटर व्यक्तिगत स्पर्धा का गोल्ड मैडल 00:43.393 मिनिट का समय निकालकर बीएसएफ के श्री राधाकांता सिंह ने अपने नाम किया। सीआरपीएफ के श्री रोबिन सिंह ने 00:43.864 मिनिट का समय निकाल कर सिल्वर मैडल और एसएसबी के श्री गौतम साजी ने 00:44.416 मिनिट का समय निकालकर ब्रॉन्ज मैडल जीता है। इसी लंबाई में केनोईंग की युगल स्पर्धा में बीएसएफ ने गोल्ड मैडल अपने नाम किया। सिल्वर मैडल पर उत्तरप्रदेश पुलिस एवं ब्रॉन्ज मैडल जम्मू कश्मीर ने कब्जा जमाया।
केनोईंग की इसी लंबाई की सी-4 स्पर्धा का गोल्ड मैडल बीएसएफ ने जीता। इस प्रतिस्पर्धा के सिल्वर मेडल पर जम्मू एंड कश्मीर एवं ब्रॉन्ज मेडल पर सीआरपीएफ ने कब्जा जमाया।
इसी प्रकार महिला केनोईंग 200 मीटर एकल प्रतिस्पर्धा में उड़ीसा की रश्मीता साहूने गोल्ड जीता। सिल्वर मेडल एसएसबी की शिवानी और ब्रॉन्ज मेडल बीएसएफ की इनोचा देवी ने जीता है। केनोईंग की 200 मीटर सी-2 स्पर्धा में आईटीबीपी ने गोल्ड, उड़ीसा ने सिल्वर तथा ब्रॉन्ज बीएसएफ ने जीता। केनोईंग की 200 मीटर सी-4 प्रतिस्पर्धा में आईटीबीपी ने गोल्ड, एसएसबी ने सिल्वर तथा तेलंगाना ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया।
Comments