Breaking News

विनेश मामले में खेल पंचाट ने 16 अगस्त तक फैसला टाला

स्पोर्टस            Aug 13, 2024


कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन में विनेश फोगाट की अपील पर सुनवाई पूरी नहीं हो पाई. यह फैसला टल गया है. तीन दिन बाद फैसला आ सकता है. विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में फाइनल से पहले डिसक्वालीफाई होना पड़ा था. इसके बाद विनेश ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन में सिल्वर मेडल के लिए अपील की थी. अब यह फैसला 16 अगस्त को आएगा.

कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ने आज एक बयान जारी कर 16 अगस्त तक फैसला टाल दिया. इस बयान में कहा गया है, “ओलंपिक गेम्स के के नियमों के अनुच्छेद 18 के तहत  कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन  प्रभाग के अध्यक्ष ने पैनल को निर्णय देने के लिए समय सीमा 16 अगस्त तय की है. 16 अगस्त को भारतीय समयानुसार विनेश को मेडल देने का अपडेट रात 9:30 बजे आएगा. भारतीय ओलंपिक संघ ने इसकी पुष्टि कर दी है कि विनेश फोगाट मामले में फैसला टल चुका है.

खेल पंचाट अब आज की जगह 16 अगस्त को रात साढ़े नौ बजे फैसला सुनाएगा. खेल पंचाट को यह फैसला करना है कि विनेश फोगाट को रजत पदक दिया जाएगा या नहीं. इस पर पहले ही सुनवाई पूरी हो चुकी है. पहले फैसला 10 अगस्त को आना था. फिर इसे टालकर 13 अगस्त को कर दिया गया था. अब 16 अगस्त को रात साढ़े नौ बजे फैसला आ सकता है.

ओलंपिक में महिलाओं के 50 किग्रा फाइनल से पहले अयोग्य करार दिए जाने के बाद, फोगाट ने सीएएस से उन्हें रजत पदक देने का अनुरोध किया था। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, विनेश के वकील विदुष्पत ने कहा, 'सुनवाई नौ अगस्त को हुई थी. विनेश का प्रतिनिधित्व चार वकीलों ने किया.

 वह इस मामले में आवेदक है तथा यूनाईटेड विश्व कुश्ती (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने इसमें हिस्सा लिया है तथा भारतीय ओलंपिक संघ इसमें रुचि रखता है. हमें उम्मीद है कि फैसला विनेश के पक्ष में आएगा. वह एक चैंपियन हैं चाहे सीएएस का फैसला कुछ भी हो और विनेश का सम्मान किया जाना चाहिए।'

 

 

 


Tags:

paris-olympic-2024 pt-usah vinesh-phogat indian-olympic-association

इस खबर को शेयर करें


Comments