Breaking News

रणजी में ब्रायन लारा का रिकार्ड तोड़ने के करीब ये खिलाड़ी

स्पोर्टस            Jan 26, 2024


 मल्हार मीडिया डेस्क।

इन दिनों खेली जा रही रणजी ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के तन्मय अग्रवाल वेस्टइंडीज़ के पूर्व दिग्गज बैटर ब्रायन लारा का 501 रनों का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच गए हैं. तन्मय ने हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में 160 गेंदों में 21 छक्कों की मदद से 323* रन स्कोर कर लिए हैं. इस पारी की बदौलत तन्मय फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज़ तिहरा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने महज़ 147 गेंदों में 300 रनों का आंकड़ा छू लिया था.

न सिर्फ तिहरा, बल्कि तन्मय फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज़ दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बने. उन्होंने सिर्फ 119 गेंदों में दोहरा शतक पूरा कर लिया था. अब तक 21 छक्के लगा चुके तन्मय ने रणजी ट्रॉफी की एक पारी में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.

अरुणाचल प्रदेश और हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मुकाबले के पहले ही दिन तन्मय ने सबसे तेज़ तिहरा शतक जड़ने का कारनामा किया. दिन खत्म होने तक वो 323 रनों के स्कोर पर पहुंच गए हैं. तन्मय ने ओपनिंग पर खेलते हुए इस शानदार पारी को अंजाम दिया, जिसमें कप्तान गहलोत राहुल सिंह ने उनका बखूबी साथ निभाया. अरुणाचल के कप्तान ने 105 गेंदों में 26 चौके और 3 छक्कों की मदद से 185 रनों की पारी खेली. दोनों ने पहले विकेट के लिए 345 रनों की साझेदारी की.

मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए अरुणाचल प्रदेश की टीम ने पहला दिन खत्म होने तक 529/1 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. दिन खत्म होने तक तन्मय के साथ अभिरथ रेड्डी क्रीज़ पर मौजूद हैं. अभिरथ ने 24 गेंदों में 2 चौके की मदद से 19* रन बना लिए हैं.

 फर्स्ट क्लास में सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने का रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम पर दर्ज है. लारा ने फर्स्ट क्लास में 501* रन स्कोर किए थे. अब अरुणाचल प्रदेश के तन्मय इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. तन्मय जिस तेज़ी से बैटिंग कर रहे हैं, उसे देख यही लगा रहा है कि वो दूसरे दिन कुछ गेंदों में ही लारा का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments